कोरोना की सैंपल लेने गई टीम पर हमला, 60 पर केस दर्ज

संवाद सहयोगी नारनौंद गांव सिघवा में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना की सैंपलिग करने के लिए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:27 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:27 PM (IST)
कोरोना की सैंपल लेने गई टीम पर हमला, 60 पर केस दर्ज
कोरोना की सैंपल लेने गई टीम पर हमला, 60 पर केस दर्ज

संवाद सहयोगी, नारनौंद : गांव सिघवा में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना की सैंपलिग करने के लिए गई टीम पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। पीपला पुल के पास ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग स्टाफ का विरोध किया और उनके साथ मारपीट व दु‌र्व्यवहार करने की कोशिश की और उनकी कीट भी तोड़ दी। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 60 अज्ञात युवकों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरखी के एसएसओ डाक्टर रमजोत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने शेड्यूल के हिसाब से सिघवा गांव में सैंपलिंग के लिए गई थी। पीपला पुल के पास ही ग्रामीणों ने उनके साथ दु‌र्व्यवहार व मारपीट की कोशिश की कुछ ही देर बाद मामला और भी तनावपूर्ण हो गया। मोटरसाइकिल पर करीब 60 युवक वहां पर पहुंच गए और उन्होंने नोडल अधिकारी डा. राकेश व उसकी टीम के साथ दु‌र्व्यवहार व उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की और उनके पास जो भी सामान था उसको भी तोड़ दिया। उनका आरोप था कि ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गांव में दोबारा घुसने की कोशिश की तो जान से मार दिया जाएगा। सूचना पुलिस को दी तो तुरंत ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मचारियों का बचाव किया। पुलिस ने एसएमओ डाक्टर रमजोत के बयान पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। फिलहाल इस मामले में किसी युवक की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। एसएमओ डा. रमजोत ने बताया कि शेड्यूल के हिसाब से स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपलिग का कार्य कर रही है। कुछ शरारती युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है। भविष्य में हमारी टीम पहले की तरह ही शेड्यूल के हिसाब से कार्य करती रहेगी। यह कार्य लोगों की भलाई के लिए है। इस महामारी से लोगों की रक्षा की जा सके। सेंपलिग की टीम के कर्मचारियों ने बताया इस वारदात के बाद हम मानसिक दबाव में हैं और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हमारी पुलिस प्रशासन से मांग है कि हमारी सुरक्षा की जाए। इस संबंध में बास थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कुछ लोगों ने वीडियो क्लिपिग बनाई थी उससे लोगों की पहचान की जा रही है। जो भी इस मामले में दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जल्दी उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी