एटीएम कार्ड का पिन पूछकर 56 हजार की लगाई चपत

उकलाना उकलाना पुलिस ने गांव प्रभुवाला निवासी हीरालाल की शिकायत पर एटीएम क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 06:36 PM (IST) Updated:Sat, 27 Apr 2019 06:46 AM (IST)
एटीएम कार्ड का पिन पूछकर 56 हजार की लगाई चपत
एटीएम कार्ड का पिन पूछकर 56 हजार की लगाई चपत

संवाद सहयोगी, उकलाना: उकलाना पुलिस ने गांव प्रभुवाला निवासी हीरालाल की शिकायत पर एटीएम का पिन पूछकर 56 हजार की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक महिला सहित दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में हीरालाल ने बताया कि वह पैसे निकलाने के लिए उकलाना में एक बैंक के एटीएम में गया हुआ था। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति वहां पर आ गया और उसे कहा कि वह एटीएम का प्रयोग करने में उसकी मदद कर देगा। उन्होंने उस पर विश्वास कर लिया और अपना एटीएम कार्ड उसे दे दिया तथा पिन भी बता दी। आरोपित ने उसके एटीएम कार्ड का नंबर नोट कर लिया और बाद में उसके एटीएम का प्रयोग करके 36 हजार रुपये की राशि उसके बैंक खाते से निकलवा ली। इसके साथ ही बीस हजार रुपये की नकदी उसके बैंक खाते से गांव खान बहादुर वासी मीना के बैंक खाते में ट्रांसफर कर ली।

पुलिस ने हीरालाल की शिकायत पर धोखाधड़ी करने के आरोप में गांव खान बहादुर वासी मीना व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी