नान-स्टाप वैक्सीनेशन सेंटर में 10 दिनों में 5,435 को लगी डोज

रात्रि ड्यूटी में लगे नौकरी पेशा तथा श्रमिक वर्ग के लिए स्थापित किया गया नान-स्टाप वैक्सीनेशन सेंटर।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:00 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:00 AM (IST)
नान-स्टाप वैक्सीनेशन सेंटर में 10 दिनों में 5,435 को लगी डोज
नान-स्टाप वैक्सीनेशन सेंटर में 10 दिनों में 5,435 को लगी डोज

-रात्रि ड्यूटी में लगे नौकरी पेशा तथा श्रमिक वर्ग के लिए स्थापित किया गया नान-स्टाप वैक्सीनेशन सेंटर जागरण संवाददाता, हिसार : कोरोना महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर रात्रि ड्यूटी में लगे नौकरी पेशा तथा श्रमिक वर्ग को वैक्सीन का सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल में स्थापित किया गया वैक्सीनेशन सेंटर कारगर साबित हो रहा है। उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने बताया कि नान-स्टाप वैक्सीनेशन सेंटर 10 सितंबर को स्थापित किया गया था, 20 सितंबर तक पांच हजार 435 नागरिक सेंटर में टीकाकरण करवा चुके हैं।

बरसाती पानी की निकासी के लिए प्रबंध करने के निर्देश दिए

उपायुक्त ने बरसाती पानी के निस्तारण के लिए सिविल अस्पताल के अधिकारियों को पानी की मोटर की क्षमता बढ़ाई जाने और भविष्य में रेन वाटर हारवेस्टिग सिस्टम को अपनाने के निर्देश दिए हैं।

वैक्सीनेशन जारी रखने के निर्देश दिए

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि नान-स्टाप वैक्सीनेशन का यह अभियान 24 घंटे निरंतर जारी रहना चाहिए, ताकि शाम व रात्रि के समय कार्य करने वाले ऐसे नौकरीपेशा और श्रमिक वर्ग के लोग, जो अभी तक टीकाकरण नहीं करवा पाए थे, उन्हें टीकाकरण की सुविधा मिलती रहे। उपायुक्त ने टीकाकरण कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में सघन टीकाकरण अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार को लगी 10641 को वैक्सीन जिले में बुधवार को 10641 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। इनमें 60 से अधिक आयु वर्ग में 585 लोगों को, 45 से 60 के आयु वर्ग में 1518 लोगों को तथा 18 से 44 आयु वर्ग में 6375 ने पहली डोज लगवाई। पहली डोज लगी - 897613

हेल्थ वर्कर - 14516

फ्रंटलाइन वर्कर - 8778

60 से अधिक आयु वर्ग - 131715

45-60 आयु वर्ग - 205432

18-44 आयु वर्ग -537172 दूसरी डोज लगी - 241875

हेल्थ वर्कर - 14011

फ्रंटलाइन वर्कर - 8165

60 से अधिक आयु वर्ग - 63571

45-60 आयु वर्ग - 77808

18- 44 आयु वर्ग - 78320 जिले में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला

जिला सर्विलांस अधिकारी एवं आईडीएसपी इंचार्ज डा. सुभाष खतरेजा ने बताया कि बुधवार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। अब जिले में 5 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.88 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 7 लाख 22 हजार 346 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 53 हजार 991 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 52 हजार 846 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। जिले में कोरोना से अब तक कुल 1140 लोगों की मौत हुई है। कोरोना की पिछले वर्ष की पहली लहर में 327 और इस वर्ष की दूसरी लहर में 813 लोगों की मृत्यु हुई है। पहली लहर में संक्रमण के 17 हजार 147 जबकि दूसरी लहर में अब तक 36 हजार 844 मामले दर्ज किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी