हांसी में मिले रिकॉर्ड 41 कोरोना पॉजिटिव केस, प्रशासन हुआ अलर्ट, शहर में बनाए आठ माइक्रो कंटेनमेंट व बफर जोन

संवाद सहयोगी हांसी 24 घंटे के अंदर हांसी में रिकॉर्ड 41 पॉजिटिव केस मिलने से प्रशासन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:09 PM (IST)
हांसी में मिले रिकॉर्ड 41 कोरोना पॉजिटिव केस, प्रशासन हुआ अलर्ट, शहर में बनाए आठ माइक्रो कंटेनमेंट व बफर जोन
हांसी में मिले रिकॉर्ड 41 कोरोना पॉजिटिव केस, प्रशासन हुआ अलर्ट, शहर में बनाए आठ माइक्रो कंटेनमेंट व बफर जोन

संवाद सहयोगी, हांसी : 24 घंटे के अंदर हांसी में रिकॉर्ड 41 पॉजिटिव केस मिलने से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। एसडीएम ने तुरंत पुलिस व अन्य अधिकारियों की बैठक बुलाई और माइक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन घोषित करने के आदेश दिए। पहले दिन आठ कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जहां पुलिस कर्मी तैनात होंगे और पूर्व की भांति प्रशासन निर्धारित सीमाओं में लोगों को सील करेगी और जरूरत के सामान को मुहैया करवाएगा। सबसे चिताजनक बात ये है कि 41 संक्रमितों में से 31 व्यक्तियों की उम्र 40 साल से कम है। युवाओं को कोरोना वायरस अपने चपेट में ले रहा है। शहर के अलग-अलग इलाकों में कोरोना के केस सामने आ रहे हैं।

उधर, पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, काटे चालान

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लापरवाह लोगों को सबक सीखाने के लिए पुलिस ने भी कार्रवाई तेज कर दी है। शुक्रवार पुलिस टीमें फील्ड में उतरी और बगैर मास्क घूम रहे लोगों के चालान काटे। पुलिस कर्मियों ने लोगों को जागरुक करते हुए मास्क वितरित भी किए। एसपी नितिका गहलोत ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए पुलिस कड़े कदम उठा रही है और कोरोना नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। माइक्रो कंटेनमेंट जोन में रहेंगी ये पाबंदियां

पुलिस कर्मी तैनात होंगे

डोर-टू-डोर स्क्रीनिग होगी

ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त होगा

पूरे इलाका सैनिटाइज होगा

सभी वाहनों का आवागमन बंद होगा

अलर्ट होने का समय

कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है और लोगों को भी अलर्ट होने का समय है। प्रशासन अपनी तरफ से संक्रमण रोकने के पूरे प्रयास कर रहा है व माइक्रो कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। लोगों से अपील है कि मास्क पहने और कोरोना नियमों का पालन करें।

- डा. जितेंद्र सिंह, एसडीएम

chat bot
आपका साथी