400 वर्ष पुराने शक्तिपीठ बनभौरी धाम में श्रावण माह में चलेगा अखंड महायज्ञ

जागरण संवाददाता हिसार बरवाला के निकटवर्ती बनभौरी गांव में स्थित ऐतिहासिक 400 वर्ष पुरान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:45 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:45 AM (IST)
400 वर्ष पुराने शक्तिपीठ बनभौरी धाम में श्रावण माह में चलेगा अखंड महायज्ञ
400 वर्ष पुराने शक्तिपीठ बनभौरी धाम में श्रावण माह में चलेगा अखंड महायज्ञ

जागरण संवाददाता, हिसार : बरवाला के निकटवर्ती बनभौरी गांव में स्थित ऐतिहासिक 400 वर्ष पुराने शक्तिपीठ माता भ्रामरी देवी मंदिर में श्रावण माह के अवसर पर एक माह तक चलने वाले अखंड महायज्ञ का आरंभ हो गया है। मां भ्रामरी देवी शक्ति पीठ बनभौरी धाम ट्रस्ट के मुख्य महाप्रबंधक सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि एक माह तक चलने वाले अखंड यज्ञ में 11 विद्वान ब्राह्मण अलग-अल समय में मंत्रोच्चारण के साथ दिन-रात सर्वमंगल कामना व विश्व कल्याण के लिए हवन यज्ञ करते हैं। इसके साथ ही हवन से वातावरण में फैले हानिकारक विषाणुओं का भी नाश होता है। उन्होंने कहा कि श्रावण मास में माता भ्रामरी की पूजा का विशेष महत्व है। सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि यह धाम 400 साल प्राचीन है। यहां मान्यता है कि माता भ्रामरी देवी व अष्टभुजी माता महिषासुर मर्दिनी की मूर्तियां धरती से ही प्रकट हुईं थी। ब्रहृमचारी, जिनके वंशज आज भी मंदिर की सेवा कर रहे हैं, उनकी मूर्ति भी यहां स्थापित है। उन्होंने कहा कि मंदिर में धरती से प्रकट हुई मूर्तियों के अलावा भी अन्य मूर्तियां स्थापित की गई है। इसमें मां काली, भैरव बाबा, राधा-कृष्ण, हनुमान व शिव परिवार शामिल है। प्रतिदिन मंदिर में अलग-अलग स्थानों से श्रद्धालु मंदिर में पहुंच कर हवन यज्ञ में आहूति डालते हैं। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को गेट पर सैनिटाइजर दिया जाता है। उनकातापमान चेक किया जाता है और जिस श्रद्धालु के पास मास्क नहीं होता, उसे मास्क दिया जाता है। इसके अलावा मंदिर में शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाता है।

इस अवसर पर महंत ईश्वरदास, महंत राम किशन गिरी, मणीकांत शास्त्री, सतबीर कौशिक, श्यामलाल कौशिक, शिव कुमार कौशिक, राजेश कौशिक, विकास ठकराल, अर्चना ठकराल, सुरेश कौशिक, पार्षद पिकी शर्मा, टीवी कलाकार सागर शर्मा, उचाना से पार्षद राजकुमार गौड़, कंवलजीत शर्मा, मोहन शर्मा, प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र, नरेश कुमार, तरुण कुमार, अनिता गौड़ सहित अनेक श्रद्धालुओं ने आहुति डाली। हवन में पहुंचे श्रद्धालुओं को ट्रस्ट की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किया गया।

chat bot
आपका साथी