अपहरण, दहेज के 40 फीसद झूठे केस हो चुके रदद : आइजी

जागरण संवाददाता हिसार हिसार मंडल के आइजी राकेश कुमार आर्य ने मंगलवार को पांचों जि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:53 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:53 AM (IST)
अपहरण, दहेज के 40 फीसद झूठे केस हो चुके रदद : आइजी
अपहरण, दहेज के 40 फीसद झूठे केस हो चुके रदद : आइजी

जागरण संवाददाता, हिसार :

हिसार मंडल के आइजी राकेश कुमार आर्य ने मंगलवार को पांचों जिलों में महिला विरुद्ध अपराधों और मंडल पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई बारे जिला अनुसार समीक्षा की। उन्होंने पिछले तीन वर्ष के आंकड़े तलब किए और दर्ज केसों में पुलिस कार्रवाई और रद्द केसों की रिपोर्ट का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि हिसार मंडल में महिला विरुद्ध अपराधों में कमी आई है। दर्ज केसों में अनुसंधान के बाद शिकायतें झूठी पाए जाने पर दर्ज किए गए केसों की रिपोर्ट भरी गई है वह अधिक है। उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर है कि झूठी शिकायतें देकर कानूनों का दुरुपयोग किया जा रहा है, जो अपराध है। आईजी ने पांचों जिलों की अधीक्षकों को निर्देश दिए कि झूठी शिकायतें देने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए और महिलाओं की शिकायत पर भी तुरंत संज्ञान लिया जाए।

------

वर्ष 2018 से मई 2021 तक समीक्षा रिपोर्ट

दहेज हत्या की धारा 304-बी के तहत हिसार मंडल के पांचों जिलों में दर्ज केस

-वर्ष-- 2018, 2019, 2020 31 मई 2021 तक

दर्ज केस 30 41 29 04

रद हुए 01 03 08 --

--------

दुष्कर्म की धारा 376 के तहत

वर्ष 2018 2019 2020 31 मई 2021 तक

दर्ज केस 287 323 221 87

रद हुए 85 95 89 30

---------

अपहरण की धारा 363, 366 के तहत

वर्ष 2018 2019 2020 31 मई 2021 तक

दर्ज केस 349 299 310 149

रद हुए 195 179 180 76

-----------

छेड़छाड़ की धारा 354 के तहत

वर्ष 2018 2019 2020 31 मई 2021 तक

दर्ज केस 544 477 395 148

रद हुए 235 180 170 50

-------

दहेज प्रताड़ना की धारा 498-ए

वर्ष 2018 2019 2020 31 मई 2021 तक

केस दर्ज 679 680 587 311

रद हुए 207 194 156 54

chat bot
आपका साथी