चार ग्राम सचिवों के सहारे 37 पंचायतें

ब्लॉक में 37 ग्राम पंचायतें हैं जिन का कार्यभार केवल मात्र 4 ग्राम सचिव मौजूद।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 06:03 AM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 06:03 AM (IST)
चार ग्राम सचिवों के सहारे 37 पंचायतें
चार ग्राम सचिवों के सहारे 37 पंचायतें

सुभाष पंवार, सिवानी मंडी

ब्लॉक में 37 ग्राम पंचायतें हैं जिन का कार्यभार केवल मात्र 4 ग्राम सचिवों के कंधों पर चला रहा है। ऐसे में जहां पंचायत विभाग का कामकाज प्रभावित हो रहा है वही आमजन को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि ब्लॉक में 1 ग्राम सचिव के पास 9 पंचायतों का कार्यभार है जबकि सप्ताह में दिन केवल 5 होते हैं ऐसी स्थिति में स्पष्ट है कि ग्राम पंचायतों का कामकाज प्रभावित हो रहा है, वहीं आम लोगों को छोटे-मोटे कामकाज के लिए भी भटकना पड़ता है या ग्राम सचिवों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। जानकारी के अनुसार ब्लॉक में एक नई पंचायत ढाणी मिट्टी बन जाने के बाद कुल 37 पंचायतें हो गई हैं लेकिन यहां ब्लॉक में केवल मात्र 4 ग्राम सचिव 37 ग्राम पंचायतों का कामकाज संभाले हुए हैं जिसके चलते ग्राम पंचायत का कामकाज प्रभावित हो रहा है वही आमजन को भी काफी कठिनाई हो रही है । यहां तक की यहां के बीडीपीओ के पास भी अतिरिक्त कार्यभार के रूप में लोहारु का कार्यभार है। फरवरी में थे 8 ग्राम सचिव तो अब हैं चार

ब्लॉक में फरवरी मास ने 8 ग्राम सचिव होते थे लेकिन अब केवल मात्र 4 ग्राम सचिव बचे हैं जबकि 4 ग्राम सचिव दूसरे ब्लॉक में कामकाज देख रहे हैं और वह डेपुटेशन पर दूसरे ब्लॉक में काम कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में सिवानी ब्लॉक का कामकाज पूरी तरह प्रभावित हो रहा है।

चूल्हा टैक्स के लिए मारे मारे फिरते हैं लोग

सरकारी कामकाज के लिए ग्राम के लोगों को चूल्हा टैक्स की रसीद आदि लेनी होती है या अन्य कामकाज में भी चूल्हा टैक्स की जरूरत होती है, इसके लिए ग्रामीणों को ग्राम सचिव के बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं, क्योंकि ग्राम सचिव उनको मिलते ही नहीं है,उनके पास दूसरे गांव का भी कामकाज होता है। ग्राम सचिव एक पंचायत नो

एक ग्राम सचिव के पास ब्लॉक की 9 पंचायतें हैं जिसके चलते ग्राम सचिव को ग्राम सचिव एक गांव को 1 दिन भी नहीं दे पाता है बल्कि सही मायने में बात करें तो आधा दिन 1 ग्राम पंचायत को मिल पाता है और वह आधा दिन आने और जाने में व्यतीत हो जाता है । ऐसे में सरकार को चाहिए कि ग्राम सचिवों के रिक्त पड़े पदों को तुरंत प्रभाव से भरे ताकि ग्रामीणों का कामकाज प्रभावित ना हो।

4 ग्राम सचिव दूसरे ब्लॉक में सिवानी ब्लॉक के 4 ग्राम सचिव दूसरे इलाकों में डेपुटेशन पर काम कर रहे हैं जिसमें 2 ग्राम सचिव लोहारु ब्लॉक में ,एक तोशाम ब्लॉक में ,तथा एक बवानीखेड़ा ब्लॉक में डेपुटेशन पर है। ------------

क्या बोले बीडीपीओ

बीडीपीओ विनीत कुमार ने बताया कि उनके पास 4 ग्राम सचिव हैं जो ब्लॉक का कामकाज चला रहे हैं। ग्राम सचिवों की कमी को के बारे में उन्होंने विभाग को अवगत करवाया हुआ है और मांग की हुई है कि उनके ब्लॉक में कुछ और ग्राम सचिव भेजे जाए ताकि पंचायत विभाग का कामकाज भी प्रभावित ना हो और आम लोग भी परेशान ना हो।

chat bot
आपका साथी