सिवानी के सरकारी अस्पताल में जल्द मिलेगी 25 ऑक्सीजन बेड की सुविधा: एसडीएम

संवाद सहयोगी सिवानी मंडी उपमंडल के नागरिक अस्पताल में जल्द ही 25 ऑक्सीजन बेड की सुविधा क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:05 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:05 AM (IST)
सिवानी के सरकारी अस्पताल में जल्द मिलेगी 25 ऑक्सीजन बेड की सुविधा: एसडीएम
सिवानी के सरकारी अस्पताल में जल्द मिलेगी 25 ऑक्सीजन बेड की सुविधा: एसडीएम

संवाद सहयोगी, सिवानी मंडी : उपमंडल के नागरिक अस्पताल में जल्द ही 25 ऑक्सीजन बेड की सुविधा कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध होगी। इसको लेकर के जिलाधीश भिवानी राहुल नरवाल ने सरकारी अस्पताल का दौरा किया और इस विषय पर पूरी चर्चा की। इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि उपमंडल स्तर के सरकारी अस्पताल में जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से 25 ऑक्सीजन बेड की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी । उन्होंने बताया कि जिलाधीश राहुल नरवाल ने नागरिक अस्पताल का दौरा करते हुए भवन का निरीक्षण करते हुए फैसला लिया है कि जल्द ही यहां पर 25 ऑक्सीजन बेड की सुविधा मुहैया करवाई जाए ताकि क्षेत्र के कोरोना मरीजों को संकट की घड़ी में उनका इलाज नागरिक अस्पताल में ही किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस को लेकर जिलाधीश राहुल नरवाल ने आश्वासन दिया है कि वह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत करके जल्द ही 25 ऑक्सीजन बेड की सुविधा नागरिक अस्पताल में करवाने का प्रयास करेंगे । एसडीएम ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि बड़वा में कोरोना मरीजों के लिए सरकारी स्कूल में 10 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है जिसका निरीक्षण भी शनिवार को जिलाधीश राहुल नरवाल ने निरीक्षण किया और कहा कि दस बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गए हैं उनमें पांच बेड महिलाओं के लिए और पांच पुरुषों के लिए रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों को घर में रहने में परेशानी है उन कोरोना मरीजों को आइसोलेशन सेंटर में रहने का प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी