लूट, चोरी व मारपीट के 20 मामलों का वांछित अपराधी काबू

जागरण संवाददाता फतेहाबाद रतिया शहर में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से तांबे की तार चोरी क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 04:10 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 04:10 AM (IST)
लूट, चोरी व मारपीट के 20 मामलों का वांछित अपराधी काबू
लूट, चोरी व मारपीट के 20 मामलों का वांछित अपराधी काबू

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : रतिया शहर में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से तांबे की तार चोरी करने का मुख्य आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी इसलिए भी है कि जो आरोपित पकड़ा गया है उसके खिलाफ लूट, चोरी व मारपीट सहित 20 मामले दर्ज हैं। हालांकि पुलिस ने इस मामले में सभी मामलों का खुलासा नहीं किया है। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान हिसार जिले के गांव कलर भैणी निवासी भजनलाल उर्फ राजू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है।

ज्ञात रहे कि 3 अप्रैल 2019 को रतिया के शहीद भगत सिंह चौक स्थित किसान इलेक्ट्रॉनिक स्टोर से तांबे की तार चोरी होने के मामले में रतिया थाने में मामला दर्ज था। सीआइए फतेहाबाद पुलिस ने इस मामले में पहले ही चार आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 लाख 38 हजार रुपये व एक तांबे की तार का बंडल बरामद कर लिया था। चोरी में शामिल रहे भजनलाल उर्फ राजू को पुलिस ने अहम सुराग जुटाकर भोडा होशनाक से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित उक्त से अपराध में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्राली, तांबा बेच कर उसके हिस्से में आये रुपये तथा चोरी में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपित को काबू कर लिया है। उनके साथियों का पता लगाने के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी