किसान के परिवार के 19 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात, ग्रामीणों ने किया उनके जज्बे को सलाम

सुनील मान नारनौंद कोरोना का भय लोगों में इस कदर फैला है कि पॉजिटिव होने का नाम सुनते

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:43 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:43 PM (IST)
किसान के परिवार के 19 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात, ग्रामीणों ने किया उनके जज्बे को सलाम
किसान के परिवार के 19 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात, ग्रामीणों ने किया उनके जज्बे को सलाम

सुनील मान, नारनौंद

कोरोना का भय लोगों में इस कदर फैला है कि पॉजिटिव होने का नाम सुनते ही लोग दूर भाग जाते हैं। इस बीमारी ने पूरे देश के सिस्टम को हिला कर रख दिया है। जिले के गांव माजरा के एक ही परिवार के 19 सदस्यों ने कोरोना को हराकर अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बने हैं।

अन्य ग्रामीणों ने भी उनके जज्बे को सलाम किया है। पूरे क्षेत्र में इस परिवार की मजबूती की मिसाल दी जा रही है। गांव माजरा निवासी सुनील रेढू ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करते हैं और उनके घर में कोई भी सरकारी नौकरी नहीं है। पूरा परिवार खेती-बाड़ी करता है। 23 अप्रैल को उसके भाई को बुखार व खांसी की शिकायत हुई तो उन्होंने उसका कोरोना टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसके बाद उनको हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। 24 अप्रैल को घर के तीन सदस्यों का टेस्ट करवाया तो वो भी तीनों पॉजिटिव निकले। उसके बाद 26 अप्रैल को घर के अन्य 15 सदस्यों का टेस्ट करवाया गया जिसमें बच्चों से लेकर 68 साल के हमारे पिता रोशनलाल भी कोरोना पॉजिटिव निकले। सभी सदस्यों की हालात ठीक थी। सभी घर में अलग-अलग जगह पर शिफ्ट हो गए और हमारे रिश्तेदार डा. सुरेंद्र सिवाच ने फोन पर हमें बताया कि समय पर दवाइयां लेते रहना और वह सुबह शाम हालचाल पूछकर हमारा हौसला भी बढ़ाते रहें। परिवार के अन्य सदस्य भी एक-दूसरे का सहयोग करते हुए हौसला बढ़ाया। सभी ने समय पर दवाइयां ली और घर में ही तैयार किया हुआ काढा व अन्य देसी उपचार से कोरोना को मात दे दी।

chat bot
आपका साथी