हिसार से दिल्ली के बीच बनेगा 180 किमी लंबा हाईस्पीड रेलवे ट्रैक : डा. कमल गुप्ता

हिसार में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के बाद अब रेलवे ट्रैक बिछाने की तैयारी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 05:25 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 05:25 AM (IST)
हिसार से दिल्ली के बीच बनेगा 180 किमी लंबा हाईस्पीड रेलवे ट्रैक : डा. कमल गुप्ता
हिसार से दिल्ली के बीच बनेगा 180 किमी लंबा हाईस्पीड रेलवे ट्रैक : डा. कमल गुप्ता

फोटो सहित::::

जागरण संवाददाता, हिसार : हिसार में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्माण को लेकर विभिन्न परियोजनाओं पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में हिसार से दिल्ली के बीच 180 किलोमीटर लंबा हाई स्पीड रेलवे ट्रैक बनेगा। रेलवे ने इसकी मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस विषय को लेकर बातचीत की थी। विधायक डा. कमल गुप्ता भी मुख्यमंत्री व रेलवे के उच्चाधिकारियों के साथ हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा तक हाई स्पीड रेलवे ट्रैक बनाने के संदर्भ में कई बार बातचीत कर चुके हैं। विधायक ने इस परियोजना की रेलवे मंत्रालय से मंजूरी मिलने के पश्चात मुख्यमंत्री मनोहर लाल व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। विधायक डा. कमल गुप्ता ने कहा कि वह दिन अब दूर नहीं है जब दिल्ली व अन्य पड़ोसी राज्यों के यात्री हिसार से देश-विदेश की यात्रा कर सकेंगे। इस हाई स्पीड रेलवे ट्रैक के निर्माण से हिसार से दिल्ली की दूरी मात्र डेढ़ घंटा की रह जाएगी। उन्होंने बताया कि यह हाई स्पीड ट्रेन दूसरी अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों से पूरी तरह से भिन्न होगी। यह ट्रेन हिसार से दिल्ली तक वाया हांसी-महम-रोहतक चलेगी। इसके लिए स्टेशन भी हिसार एयरपोर्ट के बीच अंडर ग्राउंड बनाया जाएगा, ताकि पूरी सुरक्षा के साथ यात्री अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच सकें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से जीएलएफ की 10 हजार एकड़ भूमि भी एयरपोर्ट में मिलाने के लिए मांग रखी गई है। यह जमीन मिलने से 17 हजार एकड़ भूमि में एयरपोर्ट का निर्माण संभव हो सकेगा, जो पूरे देश में क्षेत्रफल की ²ष्टि से सबसे बड़ा होगा। इसमें मैडीसिटी से लेकर अन्य महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का निर्माण संभव हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी