रोहतक में पेट्रोल पंप से गन प्वाइंट पर सेल्समैन से लूटे 16 हजार रुपये

भगवतीपुर गांव के पेट्रोल पंप से बाइक सवार तीन बदमाशों ने 16 हजार रुपये लूटने की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने इस दौरान सेल्समैन का फोन भी छीनकर तोड़ दिया। घटना की सूचना पंप संचालक विक्रम ने लाखनमाजरा थाना पुलिस को दी है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 12:55 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 12:55 PM (IST)
रोहतक में पेट्रोल पंप से गन प्वाइंट पर सेल्समैन से लूटे 16 हजार रुपये
रोहतक में तीन बाइक सवारों ने भगवतीपुर के पेट्रोल पंप पर दिया लूट की घटना का को अंजाम

रोहतक, जेएनएन। रोहतक में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। अब अपराध की एक और घटना सामने आई है। भगवतीपुर गांव के पेट्रोल पंप से बाइक सवार तीन बदमाशों ने 16 हजार रुपये लूटने की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने इस दौरान सेल्समैन का फोन भी छीनकर तोड़ दिया। घटना की सूचना पंप संचालक विक्रम ने लाखनमाजरा थाना पुलिस को दी है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में भगवतीपुर गांव निवासी विक्रम ने बताया कि उसने गांव में ही पैट्रोल पंप लगा रखा है। जहां पर वो रात के समय करीब पौने दस बजे पंप पर बने ऑफिस में बैठा हुआ था। उसी समय तीन युवक आए और पैट्रोल पंप से तेल डलवाने लगे। इसके बाद लड़के बाइक से उतरकर सेल्समैन आंनद के सिर में पिस्तौल का बट्ट मारा और हाथ पकड़ कर उसको ऑफिस में ले आए।

सेल्समैन की जेब से 16 हजार 300 निकाल लिए। फिर आवाज सुनकर वो बाहर निकला तो आरोपितों ने उसके सिर पर पिस्तौल लगा दिया। उसकी जेब से फोन छीन कर पैट्रोल पंप की दीवार पर मार कर तोड़ दिया। जब उनकी आवाज सुनकर दूसरा सेल्समैन सुभाष मौके पर आ गया तो आरोपित छीने हुए रुपयों लेकर बाइक पर सवार होकर भाग गए।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पैट्रोल पंप की सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है, उसके आधार आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी