शिक्षा मंत्री के आश्वासन के 10 महीने बाद भी नहीं मिला 134ए की बकाया धनराशि

जागरण संवाददाता हिसार अभी तक निजी स्कूलों को 134ए की बकाया धनराशि न भेजने व एग्जिस्टिग स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 05:10 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 05:10 AM (IST)
शिक्षा मंत्री के आश्वासन के 10 महीने बाद भी नहीं मिला 134ए की बकाया धनराशि
शिक्षा मंत्री के आश्वासन के 10 महीने बाद भी नहीं मिला 134ए की बकाया धनराशि

जागरण संवाददाता, हिसार : अभी तक निजी स्कूलों को 134ए की बकाया धनराशि न भेजने व एग्जिस्टिग सूची शिक्षा सदन में अटकने पर निजी स्कूल संचालकों में काफी रोष दिखाई दे रहा है। इसको लेकर स्कूल संचालक कड़े शब्दों में प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एनआरएम ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि शिक्षा मंत्री के आश्वासन के दस महीने बाद भी धनराशि जारी नहीं की गई है। दस महीने पहलीे शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने प्राइवेट स्कूल संघ के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात में कहा था कि सरकार ने 134ए का पैसा रिलीज कर दिया है। जल्द ही स्कूलों को यह पैसा मिल जाएगा, लेकिन अभी तक सत्र 2019-20 का एक भी पैसा नहीं मिला है। यहां तक की बहुत से जिलों में तो चार वर्षों का पैसा बकाया है। वहीं दूसरी, तरफ सरकार ने दूसरी से आठवीं कक्षा तक 300 रुपये से 700 रुपये निर्धारित किया हुआ है, लेकिन नौंवी से 12वीं तक का कोई भी पैसा अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है, जबकि निजी स्कूल इन कक्षाओं के बच्चों को भी नियम 134ए के तहत निशुल्क पढ़ा रहे हैं।

--------------

सैकड़ों स्कूलों की फाइल दो वर्ष से शिक्षा सदन में अटकी

कुंडू ने कहा कि सैकड़ों स्कूलों की फाइलें एग्जिस्टिग सूची में नाम डलवाने के लिए संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों की सिफारिशों के बाद भी लगभग दो वर्षों से शिक्षा सदन पंचकुला में अटकी हुई है। अभी तक इन स्कूलों की एग्जिस्टिग सूची जारी नहीं की गई है। इससे ये स्कूल पुराने नियमों के अनुसार मान्यता लेने से वंचित है। प्राइवेट स्कूल संघ सरकार व शिक्षा विभाग से मांग करता है कि एग्जिस्टिग सूची जल्द से जल्द जारी की जाए ताकि ये स्कूल भी पुराने नियमों के अनुसार मान्यता ले सके और इन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

chat bot
आपका साथी