ट्रक में रखे प्याज के कट्टो के बीच से 11 किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त बरामद

जागरण संवाददाता हिसार हरियाणा राज्य नारकोटिक्स टीम और थाना सदर हिसार की पुलिस टी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:54 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:54 AM (IST)
ट्रक में रखे प्याज के कट्टो के बीच से 11 किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त बरामद
ट्रक में रखे प्याज के कट्टो के बीच से 11 किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त बरामद

जागरण संवाददाता, हिसार : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स टीम और थाना सदर हिसार की पुलिस टीम ने ढंढूर बाईपास से दो ट्रक सवार युवकों को एक किलो 500 ग्राम चूरापोस्त सहित काबू किया है। पुलिस टीम को गस्त के दौरान ढंढूर बाईपास पुल से बरवाला की तरफ जाने वाले रोड पर खड़े एक ट्रक में नशीला पदार्थ चूरापोस्त होने कि सूचना मिली। सुचना पर पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची तो वहा एक ट्रक खड़ा मिला। ट्रक चालक व कंडक्टर सीट पर बैठे लड़के को काबू कर नामपता पूछा तो चालक ने अपना नाम गांव अग्रोहा निवासी रमेश व कंडक्टर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अशोक नगर फतेहाबाद निवासी कुलदीप बताया। उपपुलिस अधीक्षक नारायण चंद, एचपीएस की मौजूदगी में ट्रक की तलाशी लेने पर प्याज के जालीदार कट्टो के बीच से एक सफेद रंग के कट्टे से 11 किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। बरामद चूरापोस्त और ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस ने रमेश और कुलदीप के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस टीम ने प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि ये चुरापोस्त वे नीमच मध्य प्रदेश से लेकर आए है। आरोपितों से पूछताछ जारी है आरोपितों को अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। ट्रक चोरी के आरोपित को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर भेजा

जागरण संवाददाता, हिसार:

थाना आजाद नगर की पुलिस टीम ने ट्रक चोरी के आरोप में पंजाब गोह, खन्ना निवासी विक्रमजीत उर्फ विक्की को धारा 379 के तहत 13 मार्च को दर्ज मामले में खन्ना पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अपने साथी सहित 20 फरवरी 2020 को राजगढ़ रोड पर आर्य नगर से अंबाला शहर निवासी नत्थू राम का ट्रक चोरी किया था। गौरतलब है कि ट्रक में मुर्गी दाना लोड था और चलती गाड़ी के केबिन में आग लग गई थी, उस दौरान ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा किया गया था। पुलिस टीम ने चोरी शुदा ट्रक 8 अप्रैल को बरामद किया था। आरोपित विक्रमजीत उर्फ विक्की से पूछताछ जारी है आरोपित को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। दूसरे आरोपित की तलाश जारी है।

chat bot
आपका साथी