डायल 112 पर रोज मिल रहीं 11 शिकायतें

डायल 112 शुरु होने के 23 दिनों के अंदर हांसी पुलिस के पास शिकायतों का अंबार।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:23 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:23 PM (IST)
डायल 112 पर रोज मिल रहीं 11 शिकायतें
डायल 112 पर रोज मिल रहीं 11 शिकायतें

फोटो कैप्शन - 32

संवाद सहयोगी, हांसी: डायल 112 शुरु होने के 23 दिनों के अंदर हांसी पुलिस को 200 शिकायतें मिल चुकी हैं। एसपी नितिका गहलोत ने गुरुवार को कंट्रोल रूप का निरीक्षण किया। एसपी ने कर्मचारियों से अभी तक मिली शिकायतों के बारे में जानकारी ली और जरूरी दिशानिर्देश दिए।

बता दें कि राज्य पुलिस द्वारा डायल सर्विस की शुरुआत की गई है। जिसके अंतर्गत किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति में सहायता प्राप्त की जा सकती है। नंबर शुरु होते ही पुलिस के पास शिकायतें मिली शुरु हो चुकी हैं और काफी संख्या में फरियादियों के फोन पुलिस के पास पहुंच रहे हैं। मात्र 23 दिनों के अंदर ही हांसी पुलिस के पास 200 फोन काल पहुंची हैं। एसपी नितिका गहलोत द्वारा पुलिस कर्मियों को डायल 112 को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। दुर्गा कॉलोनी वासी एक महिला ने डायल 112 पर कॉल किया कि उसका पति व उसके दोस्त उसको पिटाई करके घर से बाहर निकाल रहे हैं और तुरंत आरवी नंबर 307 मौका पर पहुंची और महिला को कानूनी सहायता दी गई। इसी तरह से हांसी बाईपास पर दो गाड़ियों की टक्कर होने से एक्सीडेंट हो गया था तुरंत मौका पर डायल 112 गाड़ी पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर हास्पिटल ले गए और दो बच्चियों की जान बचाई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 200 शिकायतें मिली हैं। इनमें अधिकतर लड़ाई झगड़ा, घरेलू हिसा, दुर्घटना, चोरी आदी से सम्बंधित रही। एसपी नितिका गहलोत ने बताया कि डायल 112 के तहत शिकायतों पर कार्यवाही के लिए जिला या थाने की सीमा की बंदिश नहीं है। कंट्रोल रूम से शिकायतकर्ता की लोकेशन के निकटतम वाहन स्टाफ को सूचना दी जाती है जो कि तत्काल पहुंचकर शिकायतकर्ता को मदद उपलब्ध करवाते हैं।

chat bot
आपका साथी