हिसार में दो केंद्रो पर 100 फीसद हुआ वैक्सीनेशन, 75.51 फीसद हेल्थ वर्कर ने लगवाई दूसरी डोज

विभाग की ओर से दूसरी डोज के लिए निजी अस्पतालों में भी सेंटर बनाए गए थे जहां दो सेंटर्स पर 100-100 फीसद वैक्सीनेशन हुआ। वहीं पहले फेज के 40 हेल्थ वर्कर को पहली डोज दी गई। डिप्टी सीएमओ डा. जया गोयल ने भी वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 05:58 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 05:58 PM (IST)
हिसार में दो केंद्रो पर 100 फीसद हुआ वैक्सीनेशन, 75.51 फीसद हेल्थ वर्कर ने लगवाई दूसरी डोज
कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 75.51 हेल्थ वर्करों को लगाई गई।

हिसार, जेएनएन। हिसार जिले में बुधवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 75.51 हेल्थ वर्करों को लगाई गई। जिले में 539 लोगों को दूसरी डोज लगाने का टारगेट था। इनमें से 407 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। विभाग की ओर से दूसरी डोज के लिए निजी अस्पतालों में भी सेंटर बनाए गए थे, जहां दो सेंटर्स पर 100-100 फीसद वैक्सीनेशन हुआ। वहीं पहले फेज के 40 हेल्थ वर्कर को पहली डोज दी गई। डिप्टी सीएमओ डा. जया गोयल ने भी वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। उन्होंने दूसरी डोज लगवाकर कहा कि उन्हें किसी तरह की शारीरिक समस्या दूसरी डोज से नहीं आई। डा. जया ने लोगों से अपील की कि कोरोना के खात्मे के लिए यह जरुरी है कि वैक्सीन की पहली डोज के साथ दूसरी डोज भी जरुर लगवाए।

स्वास्थ्य केंद्र - टारगेट - अचीव - फीसद

सीएचसी बरवाला - 100- 34 - 34

अग्रोहा मेडिकल - 100 - 80 - 80

जिंदल अस्पताल - 56 - 36 - 64.29

सिविल अस्पताल - 60 -54 - 90

सोनाक्षी अस्पताल - 60 - 54 - 90

रविंद्रा अस्पताल - 52 - 52 - 100

खालसा अस्पताल - 26 -18 - 69.23

जावा अस्पताल - 52 - 52 - 100

सर्वोदय अस्पताल - 33 -21 - 63.64

कोरोना के दो नए मामले मिले

जिले में बुधवार को कोरोना के दो नए मामले मिले। जिससे कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 17135 पर पहुंच गई। वहीं इनमें से 16790 मरीज स्वस्थ हुए है। एक्टिव केस की संख्या 19 है। रिकवरी रेट घटकर 97.99 फीसद पर है। जिले में कोरोना से 326 की मौत भी हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी