मां-बांप ने डांट लगाई तो नाराज होकर लखनऊ से अकेले ही ट्रेन में हिसार पहुंच गया था 10 वर्षीय रिषभ

जागरण संवाददाता हिसार सेक्टर 14 से एक 11 वर्षीय बच्ची साइकिल पर रोहतक पहुंची गई थी। लख

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:11 PM (IST)
मां-बांप ने डांट लगाई तो नाराज होकर लखनऊ से अकेले ही ट्रेन में हिसार पहुंच गया था 10 वर्षीय रिषभ
मां-बांप ने डांट लगाई तो नाराज होकर लखनऊ से अकेले ही ट्रेन में हिसार पहुंच गया था 10 वर्षीय रिषभ

जागरण संवाददाता, हिसार : सेक्टर 14 से एक 11 वर्षीय बच्ची साइकिल पर रोहतक पहुंची गई थी। लखनऊ से अकेले ट्रेन में हिसार पहुंचे 10 वर्षीय रिषभ का मामला भी कुछ ऐसा ही निकला। दरअसल, सिविल अस्पताल में सोमवार दोपहर रिषभ लावारिस हालत में मिला था, वह कह रहा था उसे कोई शख्स वहां छोड़ गया। रिषभ ने बताया था कि वह लखनऊ के चार बाग एरिया का निवासी है। वह अपने घर जा रहा था, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी, जिसके चलते वे ट्रेन में हिसार पहुंच गया। उस दौरान बच्चे के पास स्कूल का बैग भी था। सूचना मिलने पर अनाजमंडी चौकी पुलिस अस्पताल पहुंची थी और बच्चे को सीडब्लूसी के हवाले किया था। मामले में हिसार क्राइम ब्रांच से कांस्टेबल विजय ने बताया कि रिषभ के माता-पिता का पता लग गया है वीरवार को उसके स्वजन उसे लेने हिसार आएंगे। पुलिस ने 10 वर्षीय रिषभ से पूछताछ की तो उसने बताया था कि वह लखनऊ के आलम बाग के गवर्नमेंट स्कूल में पढ़ता है। पुलिस ने इस जानकारी के आधार पर लखनऊ में बताई गई जगह पर चौकी-थानों में संपर्क किया तो पता चला कि रिषभ वहां से 8 फरवरी से लापता है। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लखनऊ के डोडियाना थाना में 8 फरवरी को दर्ज है। रिषभ के स्वजनों का पता लगाने के लिए चाइल्ड लाइन टीम सदस्यों रंजीत, प्रदीप और हिसार क्राइम ब्रांच से कांस्टेबल विजय कुमार ने लखनऊ के डोडियाना थाना में संपर्क कर बच्चे के पिता नन्हेलाल यादव और माता विमल देवी से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वह लखनऊ के गांव अजीजपुर के रहने वाले है और रिषभ को किसी बात पर डांटा दिया था, जिसके बाद वह नाराज होकर चला गया था। उसे आसपास तलाश किया था, लेकिन नही मिला तो पुलिस को शिकायत दी थी।

chat bot
आपका साथी