डीसी रेट पर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 1.40 लाख रुपये

जागरण संवाददाता हिसार डीसी रेट पर नौकरी लगवाने के नाम पर दो युवकों से एक व्यक्ति ने एक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:17 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:17 AM (IST)
डीसी रेट पर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 1.40 लाख रुपये
डीसी रेट पर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 1.40 लाख रुपये

जागरण संवाददाता, हिसार: डीसी रेट पर नौकरी लगवाने के नाम पर दो युवकों से एक व्यक्ति ने एक लाख 40 हजार रुपये ठग लिए। मामले में न्यू ऋषि नगर निवासी सुल्तान खटक ने सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि दिसंबर 2020 को वह बीमार था, उस दौरान उसका परिचित धर्मपाल जाखड़ उससे मिलने आया। धर्मपाल ने उसके पिता को बताया कि उनकी दो फर्म हैं और वह विभिन्न विभागों में डीसी रेट और कॉन्ट्रेक्ट बेसिज पर कर्मचारी लगवाने का ठेका लेते हैं। नौकरी के लिए फर्म को डोनेशन देना पड़ता है। यह नौकरी लगने के बाद वेतन सहित लौटा दिया जाता है। सुल्तान ने बताया कि उस दौरान वह और उसके पिता, धर्मपाल की बातों में आ गए। उस दौरान सुल्तान और उसके एक दोस्त के दस्तावेज सहित 80 हजार रुपये नकद 2 दिसंबर को धर्मपाल को दे दिए। धर्मपाल ने 6 दिसंबर को फोन कर कहा कि वह रोहतक है और 10 हजार रुपये उसके गूगल-पे खाते में डाल दें। उसके बाद 9 दिसंबर को धर्मपाल ने उन्हें कहा कि वह उनका ज्वॉइनिग लेटर बनवा रहा है। 20 हजार रुपये गूगल-पे कर दें। जो उसे दे दिए। सुल्तान का आरोप है कि उसके बाद आरोपित धर्मपाल उसके दोस्त के नाम का फर्जी ज्वाइनिग लेटर देकर 30 हजार रुपये नकद 15 दिसंबर को उसके घर से ले गया। सुल्तान का आरोप है कि धर्मपाल ने उसके दोस्त विजय के नाम से दो बार ज्वाइनिग लेटर तथा ई-मेल के माध्यम से ज्वाइनिग की डेट का स्क्रीन शॉट भी भेजा। उसके करीब दो महीने बाद भी उनकी नौकरी ना लगने पर सुल्तान ने रुपये वापस मांगे तो आरोपित टाल-मटोल करने लगा। शुक्रवार सुबह वह अपने दोस्त कुलदीप वर्मा और विजय के साथ धर्मपाल के घर गया तो आरोपित ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे। पुलिस ने सुल्तान की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी