ये फुटपाथ हमारा है: सड़कों से गायब हो रहीं जेब्रा लाइनें

साइबर सिटी की सड़कों पर जेब्रा लाइन नहीं होने के कारण पैदल राहगीरों को सड़क पार करने में परेशानी हो रही है। इसके साथ ही हादसा होने का भी डर रहता है। सड़कों और चौराहों पर वाहनों की कतारों के बीच ट्रैफिक सिग्नल से पैदल गुजरना सुरक्षित नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:50 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:24 PM (IST)
ये फुटपाथ हमारा है: सड़कों से गायब हो रहीं जेब्रा लाइनें
ये फुटपाथ हमारा है: सड़कों से गायब हो रहीं जेब्रा लाइनें

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: साइबर सिटी की सड़कों पर जेब्रा लाइन नहीं होने के कारण पैदल राहगीरों को सड़क पार करने में परेशानी हो रही है। इसके साथ ही हादसा होने का भी डर रहता है। सड़कों और चौराहों पर वाहनों की कतारों के बीच ट्रैफिक सिग्नल से पैदल गुजरना सुरक्षित नहीं है। सड़क पर सफेद पट्टी लगाकर जेब्रा क्रासिग बनाए जाते हैं ताकि इसके ऊपर से राहगीर आसानी से सड़क पर पार कर सके। लेकिन शहर के ज्यादातर चौराहों और मुख्य सड़कों के ट्रैफिक सिग्नल पर जेब्रा क्रासिग लाइनें नहीं हैं। कई जगहों पर बनाई गई जेब्रा लाइन धुंधली हो चुकी हैं और सड़क पर कम नजर आती है। शहर की सड़कें नगर निगम और गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथारिटी (जीएमडीए) के अधीन हैं। इन सड़कों के रखरखाव की भी जिम्मेदारी दोनों विभागों के पास है। राजीव चौक, इफको चौक, न्यू कालोनी ट्रैफिक सिग्नल और मोर चौक सहित काफी जगहों की सड़कों पर जेब्रा लाइन नहीं बनी हुई है। जेब्रा लाइन पर खड़े हो जाते हैं वाहन

बिना ग्रीन सिग्नल चौराहा पार करने सहित अन्य ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माना लगाने का प्रविधान है। चौराहों पर जेब्रा लाइन से काफी पीछे वाहनों को खड़ा होना होता है। लेकिन जेब्रा लाइन पर वाहनों की कतार लगने के कारण पैदल राहगीरों को सड़क पार करने के दौरान परेशानी होती है। स्मार्ट ट्रैफिक लाइटों से मुसीबत होगी दूर

जीएमडीए के अधिकारियों के मुताबिक अब पुरानी ट्रैफिक लाइटों को बदलकर उनकी जगह स्मार्ट ट्रैफिक लाइटें लगाई जा रही हैं। ट्रैफिक लाइटों में पेडस्ट्रियन सिग्नल लगा रहे हैं। यह संकेत ट्रैफिक लाइट में दिखते ही पैदल राहगीर सड़क पार कर सकते हैं। शहर के 80 चौराहों पर स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लगाए जा रहे हैं। - जीएमडीए के मोबिलिटी प्लान के मुताबिक चौराहों और सड़कों के पुराने डिजाइन को बदलकर सुरक्षित बनाया जाएगा। पुरानी ट्रैफिक लाइटों की जगह नए स्मार्ट सिग्नल लगाए जा रहे हैं।

जेएस सिधु, इंजीनियर ट्रैफिक जीएमडीए।

chat bot
आपका साथी