युवा फेसबुक पर लाइक व कमेंट छोड़ खेलों पर दें ध्यान: परमजीत अहलावत

पूर्व वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी परमजीत सिंह अहलावत ने युवा पीढ़ी का खेलों की तरफ रुझान करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी फेसबुक पर लाइक और कमेंट के खेल में परंपरागत खेलों को भूल ही गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:30 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:30 PM (IST)
युवा फेसबुक पर लाइक व कमेंट छोड़ खेलों पर दें ध्यान: परमजीत अहलावत
युवा फेसबुक पर लाइक व कमेंट छोड़ खेलों पर दें ध्यान: परमजीत अहलावत

संवाद सहयोगी, सोहना: पूर्व वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी परमजीत सिंह अहलावत ने युवा पीढ़ी का खेलों की तरफ रुझान करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी फेसबुक पर लाइक और कमेंट के खेल में परंपरागत खेलों को भूल ही गई है। फेसबुक और वाट्सएप के प्रति युवा पीढ़ी का पूरा लगाव दिख रहा है। परमजीत सिंह अहलावत रविवार को दमदमा झील पर आयोजित खेल प्रोत्साहन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस मौके पर हरियाणा नौकायन एसोसिएशन ने नौकायन प्रतियोगिता कराई।

विधायक संजय सिंह ने कहा कि क्षेत्र की उन्नति व युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए कोई कमी नही रहने दी जाएगी। विधायक ने आश्वासन दिया कि खेलकूद के संसाधन से लेकर शिक्षा के तमाम संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने अपने निजी कोष से 51 हजार रुपये समिति को दिए। मां भारती के चरणों में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले बलिदानी कंवरपाल सिंह की वीरांगना स्नेहलता के अलावा तरुण, कैलाश सिंह छोकर, राज सिंह, आकाश खटाना, कंवरपाल दमदमा, संदीप खटाना, मानसिंह बहलपा, सौदान सिंह सहजावास, सूबेदार ओम जीत बलिदानियों की वीरांगनाओं वह स्वजनों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर क्षेत्र के प्रतिभाशाली लोगों को भी सम्मानित किया गया। इसमें परीक्षित खटाना, दिव्या राघव, गौरव खटाना, निहारिका खटाना, शशींद्र पायलट, सुमन चौहान, संगीता राघव व डालचंद को सम्मानित किया गया। खेल के क्षेत्र में विशेष प्रतिभा दिखाने वाले खिलाड़ियों सतवीर पहलवान, माही राघव, खुशी खटाना, अंकित खटाना, खुशी राघव, आशीष खटाना, ओमप्रकाश करहाना, सत्येंद्र राघव को सम्मानित किया गया।

सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं में नव ज्योति इंडिया फ़ाउंडेशन की निदेशक चांदनी बेदी, कोच नरेंद्र राठी, भारत योगी, मनोज शर्मा, महेश राघव, बलराज को सम्मानित किया। कार्यक्रम में शिवराज खटाना, सतवीर खटाना, रोहतास बेदी, मनीष खटाना, जतन वीर, प्रदीप खटाना, शैलेश खटाना, रवि सिगला सहित कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी