सोहना नागरिक अस्पताल के लिए नई पाइप लाइन डालने का काम शुरू

यहां के नागरिक अस्पताल की 40 साल पुरानी पेयजल व सीवर पाइप लाइन को बदलकर नई लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। इस योजना के लिए 72 लाख रुपये जन-स्वास्थ्य तथा अभियांत्रिकी विभाग की ओर से खर्च किए जाने हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:11 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:11 PM (IST)
सोहना नागरिक अस्पताल के लिए नई 
पाइप लाइन डालने का काम शुरू
सोहना नागरिक अस्पताल के लिए नई पाइप लाइन डालने का काम शुरू

संवाद सहयोगी, सोहना: यहां के नागरिक अस्पताल की 40 साल पुरानी पेयजल व सीवर पाइप लाइन को बदलकर नई लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। इस योजना के लिए 72 लाख रुपये जन-स्वास्थ्य तथा अभियांत्रिकी विभाग की ओर से खर्च किए जाने हैं। दिसंबर में योजना को पूरा कर लिया जाएगा।

बता दें कि सोहना नागरिक अस्पताल की इमारत 40 साल पहले बनी थी। तभी सीवर व पेयजल लाइन डाली गई थी। दोनों लाइनें जर्जर होने के चलते सीवर चोक हो जाते थे और गंदा पानी अस्पताल परिसर में बहने लगता था। पेयजल में भी सीवर का पानी मिलने से गंदा पानी आता था। इस समस्या के चलते मरीज तथा स्वास्थ्यकर्मी परेशान होते थे। उन्हें पानी घर से लेकर आना पड़ रहा है।

अब अस्पताल परिसर में 1400 मीटर लंबी पाइप लाइन डाली जा रही है। पाइप लाइन चार इंच मोटी होगी, जिसको वेस्ट कैनाल से जोड़ जाएगा। इसके अलावा अस्पताल परिसर में पानी एकत्र करने के लिए 42 लाख लीटर का पानी स्टोर करने के लिए वाटर टैंक बनाया जाएगा। जिससे जरूरत होने पर पानी की आपूर्ति की जाएगी। अस्पताल परिसर में सीवर व पेयजल के लिए नई लाइन भी डाली जा रही है। कार्य शुरू हो चुका है। दिसंबर माह तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य है।

प्रेम सिघल, कार्यकारी अभियंता, जन-स्वास्थ्य तथा अभियांत्रिकी विभाग

chat bot
आपका साथी