विजेता विद्यार्थियों का स्वागत

सोनीपत के जैन विद्या मंदिर में 23 जनवरी को आयोजित हुई राज्य स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में फरुखनगर के एसडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम ने जीत हासिल कर स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 06:00 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 06:00 PM (IST)
विजेता विद्यार्थियों का स्वागत
विजेता विद्यार्थियों का स्वागत

संवाद सहयोगी, फरुखनगर: सोनीपत के जैन विद्या मंदिर में 23 जनवरी को हुई राज्यस्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में फरुखनगर के एसडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम ने जीत हासिल कर स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है। इनकी जीत पर इलाके में खुशी की लहर है। विजेता टीम में दीपाली अग्रवाल, कार्तिक यादव एवं मोनिका यादव ने राज्य स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में स्थान पाकर 12 हजार रुपये और प्रमाण पत्र प्राप्त किए हैं। प्रतियोगिता हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर साइंस इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी पंचकूला द्वारा आयोजित कराई गई। विजेताओं को प्रमाण-पत्र आइएएस डॉ. प्रवीण कुमार, डायरेक्टर साइंस इनोवेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट हरियाणा और जिला शिक्षा अधिकारी सोनीपत द्वारा दिया गया। विजेता विद्यार्थियों का स्कूल में स्वागत हुआ। विद्यालय के निदेशक महिपाल यादव ने विजेता विद्यार्थियों को इसी प्रकार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी