बारिश से सड़कों पर हुआ जलभराव

बारिश का मौसम होने से इन दिनों गर्मी से निजात मिल रही है। मंगलवार देर रात बारिश होने से एमजी रोड क्षेत्र में कई सड़कों पर जलभराव हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:16 AM (IST)
बारिश से सड़कों पर हुआ जलभराव
बारिश से सड़कों पर हुआ जलभराव

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: बारिश से इन दिनों गर्मी से निजात है। मंगलवार देर रात बारिश होने से एमजी रोड क्षेत्र में कई सड़कों पर जलभराव हुआ। सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन, ब्रिस्टल चौक व साउथ सिटी चौक पर जलभराव होने से दूसरे दिन सुबह लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। उधर, बुधवार को दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहने के बाद शाम को साढ़े छह बजे शहर में कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा। बृहस्पतिवार को क्षेत्र में बूंदाबांदी होने का अनुमान है।

chat bot
आपका साथी