वर्षा से कई जगह निचले स्थानों पर जलभराव

वर्षा से अनेक निचले स्थानों पर जलभराव, लोगों को हुई परेशानीवर्षा से अनेक निचले स्थानों पर जलभराव, लोगों को हुई परेशानीवर्षा से अनेक निचले स्थानों पर जलभराव, लोगों को हुई परेशानीवर्षा से अनेक निचले स्थानों पर जलभराव, लोगों को हुई परेशानी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Jul 2018 08:03 PM (IST) Updated:Wed, 25 Jul 2018 08:03 PM (IST)
वर्षा से कई जगह निचले स्थानों पर जलभराव
वर्षा से कई जगह निचले स्थानों पर जलभराव

संवाद सहयोगी, पटौदी (गुरुग्राम) : पटौदी में कई दिनों बाद बुधवार सुबह नौ बजे और शाम को तेज बरसात हुई। वर्षा से जहां लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली वहां अनेक स्थानों पर जलभराव से परेशानी भी हुई। दोपहर तक 25 मिलीलीटर वर्षा रिकार्ड की गई। इधर वर्षा से हेलीमंडी में पटौदी रोड, रामपुर रोड, टोड़ापुर, हेलीमंडी, भौड़ाकलां तथा पटौदी क्षेत्र के अनक निचले हिस्सों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। टोड़ापुर में सड़क से लगी अनेक गलियों में दो दो फुट पनी भर गया एवं इससे अनेक लोगों के घरों तक में पानी पहुंच गया। टोड़ापुर में अनेक गलियां मुख्य सड़क से नीची हैं। इधर मुख्य सड़कों पर पानी भरने से आने जाने वाले लोगों विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कत हुई। शाम को भी बरसात हुई।

chat bot
आपका साथी