दिल्ली-जयपुर हाइवे पर खत्म होगी जलभराव की समस्या
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर मानसून के दौरान होने वाले जलभराव की समस्या खत्म होने की उम्मीद है। इसके लिए गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथारिटी (जीएमडीए) ने तैयारी शुरू कर दी है। वाटिका चौक से एसपीआर (सदर्न पेरिफेरल रोड) तक एक नई ड्रेन बनाई जाएगी
संदीप रतन, गुरुग्राम
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर मानसून के दौरान होने वाले जलभराव की समस्या खत्म होने की उम्मीद है। इसके लिए गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथारिटी (जीएमडीए) ने तैयारी शुरू कर दी है। वाटिका चौक से एसपीआर (सदर्न पेरिफेरल रोड) तक एक नई ड्रेन बनाई जाएगी, जिसके लिए जीएमडीए जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा। इस नई ड्रेन से लेग-3 यानी बादशाहपुर ड्रेन पर बरसाती पानी का दबाव कम होगा और दिल्ली जयपुर हाइवे पर जलभराव की परेशानी से राहत मिलेगी।
बता दें कि मानसून सीजन में दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित खेड़कीदौला टोल प्लाजा से नरसिंहपुर, बहरामपुर, हीरो होंडा चौक क्षेत्र में हाइवे के अलावा सर्विस लेन भी पानी में डूब जाती है। इससे हाइवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है। फिलहाल ये है व्यवस्था
बादशाहपुर ड्रेन घाटा, गोल्फकोर्स एक्सटेंशन रोड, वाटिका चौक होते हुए हीरो होंडा से खांडसा क्षेत्र से गुजरती है। पिछले दिनों इसकी चौड़ाई बढ़ाने से क्षमता लगभग 2200 क्यूसेक की जा चुकी है, लेकिन तेज बारिश में पानी का दबाव इस ड्रेन पर बढ़ जाता है। हाइवे और सर्विस लेन भी पानी में डूब जाती हैं। नरसिंहपुर की ओर से हीरो होंडा चौक की तरफ ढलान क्षेत्र होने के कारण बारिश के पानी का बहाव हीरो होंडा चौक की तरफ ज्यादा रहता है और इलाके जलमग्न हो जाते हैं। नई ड्रेन यहां से गुजरेगी
बादशाहपुर ड्रेन में से एक और नई ड्रेन वाटिका चौक से दिल्ली-जयपुर हाइवे तक निकाली जाएगी। यह ड्रेन 5220 मीटर लंबी होगी, जिसमें 2850 मीटर ड्रेन कच्ची होगी। हाइवे पर बनने वाले क्लोवरलीफ और सीपीआर के साथ होते हुए आगे द्वारका एक्सप्रेस-वे तक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा नई ड्रेन का निर्माण किया जाएगा। इससे बारिश का पानी सीधे नजफगढ़ ड्रेन में पहुंचेगा और जलभराव की समस्या खत्म हो जाएगी। -नई ड्रेन बनाने के लिए जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ड्रेन बनने के बाद दिल्ली-जयपुर हाइवे पर जलभराव की समस्या नहीं रहेगी।
प्रदीप कुमार, मुख्य अभियंता जीएमडीए।