बलिदानी तरुण भारद्वाज को पैतृक गांव भोंडसी में दी गई श्रद्धांजलि

16 राजपूत रेजिमेंट से अपने वीर बलिदानी तरुण को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सूबेदार सुरेंदर ने उनके साहस के बारे में बताया। बलिदानी की मां मंजू देवी व उनके दोनों भाइयों ने बलिदानी को सैल्यूट किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 04:46 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 04:46 PM (IST)
बलिदानी तरुण भारद्वाज को पैतृक गांव भोंडसी में दी गई श्रद्धांजलि
बलिदानी तरुण भारद्वाज को पैतृक गांव भोंडसी में दी गई श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, सोहना: सियाचिन में हिमस्खलन की चपेट में आने से शहीद हुए तरुण भारद्वाज की उनके पैतृक गांव भोंडसी के जेएमके गार्डन के परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा व धार्मिक संगठनों से जुड़े अनेक लोग पहुंचे। 16 राजपूत रेजिमेंट से अपने वीर बलिदानी तरुण को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सूबेदार सुरेंदर ने उनके साहस के बारे में बताया। बलिदानी की मां मंजू देवी व उनके दोनों भाइयों ने बलिदानी को सैल्यूट किया। बलिदानी की मां व शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि बेटे तरुण की शहादत पर सभी को गर्व है।

गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि मृत्यु अटल है। सबको जाना है मगर कम उम्र में राष्ट्र के लिए बलिदान होना गौरव की बात है। भोंडसी गांव वीर देशभक्तों का गांव है। सेना की टुकड़ी ने राष्ट्रगान की धुन बजाकर अपने साथी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बलिदानी तरुण के नाम पर अस्पताल बनाए जाने की मांग रखी गई।

सभा में पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, शिक्षाविद डा. अशोक दिवाकर, ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महाबीर शर्मा, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान कुलभूषण भारद्वाज, राजपूत सभा के पूर्व अध्यक्ष जतनबीर राघव, पूर्व अध्यक्ष तिलकराज चौहान, कर्नल सतपाल राघव, कांग्रेसी नेता कमलबीर, प्रदीप जैलदार, सतबीर पहलवान, महाराज सिंह, भाजपा नेता महेश यादव, यशवीर राघव, ब्लाक समिति के पूर्व वाइस चेयरमैन राजेश राघव, पूर्व सरपंच प्रदीप खटाना, राष्ट्रीय सेवक संघ हरीश शर्मा, विधायक संजय सिंह के भाई राजीव छोकर, भाजपा नेत्री सुमन दहिया, पूर्व सरपंच राजकपूर, अवदेश राघव, नंबरदार भगीरथ राघव, सतीश राघव, योगेश शर्मा, अनिल भारद्वाज, अमित भारद्वाज, रामकिशन राघव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी