तय समय में पूरा किया जाए सत्यापन कार्य

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने मंगलवार को परिवार पहचान पत्र से संबंधित आय सत्यापन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:22 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:22 PM (IST)
तय समय में पूरा किया जाए सत्यापन कार्य
तय समय में पूरा किया जाए सत्यापन कार्य

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: उपायुक्त डा. यश गर्ग ने मंगलवार को परिवार पहचान पत्र से संबंधित आय सत्यापन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्रवार लगाए गए जोनल अधिकारियों के कार्य के प्रगति की भी जानकारी ली। इन सभी कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने का आदेश उपायुक्त ने दिया। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा भी उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल परिवार पहचान पत्र को लेकर चल रहे आय सत्यापन कार्य के प्रति गंभीर हैं। समय-समय पर इसके प्रगति की समीक्षा भी वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से करते हैं। डा. यश गर्ग ने कहा कि भविष्य में परिवार पहचान पत्र से सरकारी योजनाओं को जोड़ा जाएगा, जिसके चलते इस कार्य को समय रहते पूरा कराना अत्यंत आवश्यक है। जिले में परिवार पहचान पत्र के तहत आय सत्यापन के कार्य किए जा रहे हैं। इसके लिए क्षेत्रवार 14 टीमें गठित की गई हैं।

उपायुक्त ने जिले में प्रथम चरण के तहत किए जा रहे आय सत्यापन कार्य को आने वाले दो से तीन दिन में पूरा करने के निर्देश दिए, जबकि दूसरे चरण का कार्य 31 अगस्त तक पूरा करने को कहा गया है। बैठक में बताया गया कि प्रथम चरण में जिले के 21,285 परिवारों के आय सत्यापन का कार्य किया जाना है। इसमें से लगभग 63 प्रतिशत परिवारों की आय सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है। बैठक में एसडीएम बादशाहपुर सतीश यादव, एसडीएम पटौदी प्रदीप कुमार, एसडीएम सोहना डा. चिनार चहल, पशुपालन विभाग की उप निदेशक डा. पुनीता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी