वेदांता सोसायटी में समस्याएं अपार, बिल्डर नहीं कर रहा समाधान

सेक्टर-108 स्थित रहेजा वेदांता सोसायटी में विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय निवासी परेशान हैं लेकिन उनके समाधान की दिशा में प्रबंधन कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 09:22 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 09:22 PM (IST)
वेदांता सोसायटी में समस्याएं अपार, बिल्डर नहीं कर रहा समाधान
वेदांता सोसायटी में समस्याएं अपार, बिल्डर नहीं कर रहा समाधान

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम : सेक्टर-108 स्थित रहेजा वेदांता सोसायटी में विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय निवासी परेशान हैं, लेकिन उनके समाधान की दिशा में प्रबंधन कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा। बेसमेंट में पानी की समस्या को लेकर हरेरा की तरफ से सितंबर 2020 में मरम्मत के आदेश करते हुए 31 मार्च तक काम पूरा करने के निर्देश दिए थे, लेकिन आज तक मौके पर काम पूरा नहीं हुआ।

सोसायटी के आरडब्ल्यूए प्रधान गौतम सेन ने बताया कि बेसमेंट में जमीन से पानी निकलने की समस्या चल रही है। इससे सारे पिलरों के साथ-साथ नींव भी कमजोर हो रही है। काम की निगरानी के लिए हरेरा की तरफ से मुख्य अभियंता की नियुक्ति की गई और 31 मार्च की डेडलाइन के हिसाब से काम भी पूरा नहीं हुआ। बीती दो अप्रैल को हरेरा में हुई सुनवाई के दौरान बिल्डर प्रबंधन को काम पूरा करने के लिए 30 जून तक की एक्सटेंशन दी गई है, लेकिन देरी के लिए एक लाख रुपये प्रतिदिन के हिसाब से पेनाल्टी लगाने को बिल्डर प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा भी कई मुद्दे हैं जिन पर प्रबंधन की ओर से कोई जवाब नहीं मिल रहा और फ्लैट मालिक समस्याओं के चलते परेशान हैं।

वेदांता सोसायटी में लगभग 627 फ्लैट हैं और वर्तमान में 400 से अधिक परिवार रह रहे हैं। अभी सोसायटी को विकसित हुए छह साल ही बीता है, जबकि प्लास्टर गिरने की समस्या रोजमर्रा की बात हो गई है। इन समस्याओं के चलते आज भी कई आवंटी फ्लैटों का कब्जा लेने के लिए तैयार नहीं हैं।

वर्जन

20 मंजिला इमारत में स्ट्रक्चर में जगह-जगह ज्वाइंट सीपेज की समस्या का सामना कर रहे हैं और अधिकतर फ्लैटों में सीपेज की समस्या है।

-आदित्य तिवारी, फ्लैट निवासी, सोसायटी स्थायी बिजली कनेक्शन, कामन एरिया निवासियों को हैंडओवर करने जैसी समस्याओं के समाधान भी लंबित हैं।

-राखी बतरा, फ्लैट निवासी, सोसायटी हम मुद्दों को हल करने के लिए गंभीर हैं, लेकिन यह समझने की जरूरत है कि फ्लैटों के कब्जे देने के वर्षो बाद भी मामूली मुद्दों के लिए डेवलपर पर दबाव बनाया जा रहा है। फिर भी इसके लिए टीम है जो काम कर रही है और हम मुद्दों को सुलझाने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन इसके लिए धैर्य रखने की जरूरत है।

-अनिकेत तिवारी, मीडिया संयोजक, रहेजा ग्रुप

chat bot
आपका साथी