सब्जियों के भाव में आई कमी, मगर यह काफी नहीं

पिछले साल के दिसंबर के शुरुआत दिन की बात की जाए तो उसकी तुलना में इस बार सब्जियों का भाव मंडी में अधिक है। आमतौर पर सर्दी में सब्जियों का रेट कम हो जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:08 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:08 PM (IST)
सब्जियों के भाव में आई कमी, मगर यह काफी नहीं
सब्जियों के भाव में आई कमी, मगर यह काफी नहीं

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: साइबर सिटी के लोगों का कहना है कि सब्जियों के भाव में कमी तो आने तो लगी है, मगर यह काफी नहीं है। यदि पिछले साल के दिसंबर के शुरुआत दिन की बात की जाए तो उसकी तुलना में इस बार सब्जियों का भाव मंडी में अधिक है। आमतौर पर सर्दी में सब्जियों का रेट कम हो जाता है। कारोबारियों का कहना है कि टमाटर और मटर के जो भाव 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए थे अब वह 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव मंडी में बिक रहे हैं। फिर भी यह भाव आमजन को परेशान कर रहा है। लोग इनमें और कमी आने का इंतजार कर रहे हैं।

सब्जियों के कारोबारी पवन का कहना है कि जैसे-जैसे सब्जियों की आवक बढ़ेगी वैसे-वैसे इनके दाम में कमी आएगी। गुरुद्वारा रोड स्थित सब्जी मंडी में खरीदारी कर रहीं सुधा मिश्रा ने बताया कि मटर, टमाटर, शिमला मिर्च, अरबी और मूली सभी के दाम अभी ज्यादा हैं। इससे रसोई का बजट बिगाड़ा हुआ है। इनका कहना है कि पिछले दिसंबर में एक किलो टमाटर और मटर का भाव तीस से चालीस रुपये था। इस बार तो यह दोगुना भाव में है। खांडसा रोड सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता दमन का कहना है कि सब्जियों की बात की जाए तो साल-दर-साल इसके दाम में वृद्धि होती जा रही है। गुरुग्राम में दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी सब्जियां आती हैं। वहां से लगभग सभी सब्जियों के थोक रेट बढ़े हुए हैं। टमाटर की बात की जाए तो जैसे-जैसे मार्केट में दूसरे राज्यों से टमाटर की आवक बढ़ रही है उसी के अनुसार इसका दाम भी घट रहा है। उम्मीद है कि आने वाले आठ से दस दिन यह 30 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव आ जाएगा।

सब्जियां-रेट (दिसंबर 2020)-रेट (दिसंबर 2021)

टमाटर-30 से 40- 60 से 80

प्याज-70 से 80- 30 से 35

आलू 30 से 35- 30 से 35

शिमला मिर्च 40 से 50- 60 से 80

मटर 40 से 50- 60 से 80

फूल गोभी 30 से 35- 30 से 40

मूली 10 से 15- 20 से 30

अरबी 40 से 50- 50 से 60

chat bot
आपका साथी