दूसरे की जमीन अपनी बता सवा करोड़ रुपये ठग लिए

एक महिला व उसके संबंधी तीन लोगों ने एक व्यक्ति से जमीन बेचने के नाम पर सवा करोड़ की रकम ठग ली। एक आरोपित ने अपनी भाभी के नाम गांव बंधवाड़ी में 7 कनाल 12 मरला जमीन बता सौदा किया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 08:04 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 08:04 PM (IST)
दूसरे की जमीन अपनी बता 
सवा करोड़ रुपये ठग लिए
दूसरे की जमीन अपनी बता सवा करोड़ रुपये ठग लिए

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: एक महिला व उसके संबंधी तीन लोगों ने एक व्यक्ति से जमीन बेचने के नाम पर सवा करोड़ की रकम ठग ली। एक आरोपित ने अपनी भाभी के नाम गांव बंधवाड़ी में 7 कनाल 12 मरला जमीन बता सौदा किया था। छह साल पहले कई बार में रकम भी पीड़ित से ले ली। डीएलएफ फेज वन थाने में महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार यह शिकायत साउथ सिटी-1 निवासी संजय गुप्ता ने दी है। ठगी का आरोप गांव रिठौज निवासी कंवर पाल खटाना, गांव बहरामपुर निवासी निर्मला देवी व जगदीश सिंह पर लगाया गया है। आरोप है कि पवन कुमार ने साल 2015 में संजय से से मुलाकात कर निर्मला देवी को अपनी भाभी बताया था। बताया था कि गांव बंधवाड़ी में निर्मला के के नाम पर 7 कनाल 12 मरला जमीन है। जिसे 2011 में खरीदा था। यह भी बताया कि सोहना से 5 जनवरी 2011 को यह रजिस्ट्री निर्मला के नाम हुई। झांसे में आकर संजय ने दो फरवरी 2015 को एग्रीमेंट कर 20 लाख रुपये नकद लिए गए।

एक अक्टूबर 2016 को रजिस्ट्री का दिन तय हुआ लेकिन मार्च 2016, मई 2016 की अलग-अलग तारीख देकर बढ़ाते रहे। आरोप हें कि आरोपितों ने पीड़ित से नकद, चेक व आरटीजीएस के जरिये 1,24,62,000 रुपये ले लिए। 24 अगस्त 2020 को जगदीश नामक व्यक्ति ने संजय से संपर्क कर कहा वह उस जमीन का असली मालिक है और आपने जो एग्रीमेंट कर रखा है वह फर्जी है। इसके बाद संजय ने पवन व उसकी भाभी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनके मोबाइल स्विच बंद मिले। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी तो आर्थिक अपराध जांच शाखा ने जांच की और आरोप सही पाए।

chat bot
आपका साथी