रसोईघर से बढ़ने लगी प्याज और टमाटर की दूरी

सर्दी की शुरुआत के साथ ही सब्जियों के भाव में कमी का इंतजार कर रहे लोगों को लगने लगा है महंगाई का झटका।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:24 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:24 PM (IST)
रसोईघर से बढ़ने लगी प्याज और टमाटर की दूरी
रसोईघर से बढ़ने लगी प्याज और टमाटर की दूरी

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : सर्दी की शुरुआत के साथ ही सब्जियों के भाव में कमी का इंतजार कर रहे लोगों को बड़ा झटका लगा है। प्याज और टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं। इससे यह आमलोगों की रसोईघर से दूर होने लगे हैं। मंडी के सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जो प्याज पहले 25 से 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, वह लंबी छलांग लगाकर 70 से 80 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है। व्यापारियों का कहना है कि आने वाले समय में इसके भाव में और तेजी से इनकार नहीं किया जा सकता। वहीं, टमाटर तीन दिन पहले 100 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव तक पहुंच गया था। पहले यह 30 रुपये के भाव था जो शुक्रवार को 80 रुपये प्रति किलोग्राम में बिका। लोगों का कहना है कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस से लेकर सब्जियों तक की महंगाई ने बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है। इस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।

गुरुद्वारा रोड स्थित सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेता इरशाद का कहना है कि प्याज की कीमत बढ़ी है। नासिक से प्याज की आवक दिल्ली के आजादपुर मंडी में कम हो रही है, क्योंकि बारिश के कारण फसल खराब हो गई थी। इसका असर महंगाई के रूप में दिख रहा है। सब्जी विक्रेता नरेंद्र बताते हैं कि ब्रोकली का भाव 400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। फूल गोभी अभी 80 रुपये प्रति किलो बिक रही है। इसमें अभी कमी आने की उम्मीद नहीं दिख रही है। जैकबपुरा निवासी सत्यबीर का कहना है कि बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। जिस प्रकार से सब्जियां आमजन से दूर हो रही हैं, यह ठीक नहीं है। गृहिणी सुलक्षणा पाठक का कहना है कि रसोई का बजट लगातार बढ़ रहा है। रसोई गैस और खाद्य तेल के भाव पहले से ही बढ़े हुए हैं, सब्जियों के साथ भी ऐसा ही हो रहा है। यह चिता का विषय है। सब्जी भाव रुपये प्रति किलो

टमाटर 50 से 80

प्याज 55 से 60

आलू 20 से 25

ब्रोकली 400

फूल गोभी 80

कद्दू 40

मशरूम 200

करेला 80

घीया 40

खीरा 60

मेथी (साग) 120

मूली 50

लहसुन 120

chat bot
आपका साथी