निगमायुक्त ने शहर के सुंदरीकरण की अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

सड़कों को गड्ढा मुक्त करने फुटपाथ डिवाइडर की मरम्मत मलबा कचरा और बागवानी कचरे का उठान एवं सफाई पार्कों में पैदल ट्रैक की मरम्मत एवं टाइल पौधारोपण आदि कार्य 15 नवंबर तक पूर्ण करने के निर्देश निगमायुक्त द्वारा अधिकारियों को दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:26 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:39 PM (IST)
निगमायुक्त ने शहर के सुंदरीकरण की अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
निगमायुक्त ने शहर के सुंदरीकरण की अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: नगर निगम आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने मंगलवार को शहर में सुंदरीकरण करने संबंधी कार्यों के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके तहत सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, फुटपाथ, डिवाइडर की मरम्मत, मलबा, कचरा और बागवानी कचरे का उठान एवं सफाई, पार्कों में पैदल ट्रैक की मरम्मत एवं टाइल, पौधारोपण आदि कार्य 15 नवंबर तक पूर्ण करने के निर्देश निगमायुक्त द्वारा अधिकारियों को दिए गए हैं।

मंगलवार को आयोजित बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि इन कार्यों के लिए सभी कार्यकारी अभियंता अपने-अपने डिवीजन के नोडल अधिकारी होंगे। मुख्य सड़कों, राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत व अन्य कार्यों को करवाने के लिए अधीक्षक अभियंता विवेक गिल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे संबंधित विभागों जीएमडीए, एनएचएआइ व लोक निर्माण विभाग से तालमेल करके इन कार्यों को करवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी संयुक्त आयुक्त अपने-अपने जोन की निगरानी करेंगे और मुख्य अभियंता सभी कार्यों की मानीटरिग व सुपरविजन की जिम्मेदारी संभालेंगे। संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) हरिओम अत्री कचरा-मलबा उठान सहित सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे। बागवानी संबंधी कार्यों की जिम्मेदारी डीएफओ सुभाष यादव को दी गई है। निगमायुक्त ने कहा कि ये सभी कार्य 15 नवंबर तक पूरे किए जाने चाहिए।

बैठक में संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार, सतीश यादव, राजीव प्रसाद एवं हरिओम अत्री, मुख्य अभियंता ठाकुरलाल शर्मा, उप निगमायुक्त डा. विजयपाल यादव, अधीक्षक अभियंता विवेक गिल, एटीपी सिद्धार्थ खंडेलवाल, कार्यकारी अभियंता मनदीप धनखड़, सतपाल, ओमदत्त और विशाल गर्ग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी