महाराणा प्रताप लेजरवैली पार्क की बदलेगी सूरत

शहर के सबसे बड़े व खास महाराणा प्रताप पार्क की सूरत बदलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Nov 2021 04:43 PM (IST) Updated:Sat, 06 Nov 2021 07:54 PM (IST)
महाराणा प्रताप लेजरवैली पार्क की बदलेगी सूरत
महाराणा प्रताप लेजरवैली पार्क की बदलेगी सूरत

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : शहर के सबसे बड़े व खास महाराणा प्रताप पार्क की सूरत बदलेगी। पिछले कई वर्षाें से खराब पड़े फव्वारों को बदलकर नए फव्वारे लगाए जाएंगे। गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथारिटी (जीएमडीए) द्वारा पार्क का कायाकल्प सीएसआर (कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत निजी कंपनियों से करवाया जाएगा। बता दें कि पार्क का एरिया काफी बड़ा है और अवकाश के दिन काफी लोग यहां पर घूमने के लिए भी आते हैं। पिछले काफी दिनों से जीएमडीए द्वारा इसका रखरखाव किया जा रहा है। नए फव्वारे लगने के बाद पार्क की सुंदरता बढ़ जाएगी।

---

हरियाली बढ़ाने पर भी होगा जोर

पार्क में हरियाली बढ़ाने के लिए नए पौधे लगाने पर भी जोर दिया जाएगा। मौसम के हिसाब से फूलों के पौधे भी लगाए जाएंगे ताकि पार्क और ज्यादा सुंदर दिखे। जिला वन अधिकारी एवं जीएमडीए की अर्बन एनवायरमेंट डिवीजन के हेड सुभाष यादव का कहना है कि सीएसआर के तहत पार्क का रखरखाव करने के लिए कई कंपनियों ने संपर्क किया है।

chat bot
आपका साथी