पहलवान परवेश व विक्की के बीच मुकाबला बराबर रहा

रंगोत्सव के दिन गांव खवासपुर के बेरकी के मंदिर परिसर में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Mar 2020 05:05 PM (IST) Updated:Wed, 11 Mar 2020 07:54 PM (IST)
पहलवान परवेश व विक्की के बीच मुकाबला बराबर रहा
पहलवान परवेश व विक्की के बीच मुकाबला बराबर रहा

संवाद सहयोगी, फरुखनगर (गुरुग्राम): रंगोत्सव के दिन गांव खवासपुर के बेरकी के मंदिर परिसर में दंगल का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ आश्रम के महंत बाबा अमरनाथ व जिला पार्षद विजयपाल संटी ने किया। दंगल में जोर आजमाने के लिए दूरदराज से पहलवान आए। वहीं खेल प्रेमियों ने 51 हजार की कुश्ती को एक लाख रुपये तक पहुंचा दिया। हिद केसरी परवेश पहलवान छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली और विक्की पहलवान सतपाल अखाके के बीच हुआ मुकाबला बराबरी पर छूटा।

बुजुर्गो की 5100 रुपये की कुश्ती में रामनिवास पहलवान खवासपुर ने पहलवान हरपाल फौगाट चरखीदादरी को हराकर शानदार जीत दर्ज कर इलाके का नाम रोशन किया। 51 हजार रुपये की कुश्ती में राहुल पहलवान तिरपडी सोनू अखाड़ा ने मदन पहलवान कैप्टन चांदरुप अखाड़ा दिल्ली को चित करके शानदार जीत दर्ज की। वहीं 21 हजार रुपये की कुश्ती में छोटा पहलवान सिलाना अखाड़ा ने सुशील पहलवान सोनीपत को हराकर दमदार जीत दर्ज की।

5100 रुपये की कुश्ती में निजाम पहलवान फारुख अखाड़ा तावडू ने हिमांशु पहलवान बामडौली दिल्ली को हराया। 5100 रुपये की दूसरी कुश्ती में कुमार जितेंद्र पहलवान परमजीत अकादमी फाजिलपुर बादली ने नाना पहलवान बामडौली बहादुरगढ़ को हराया। 3100 रुपये की कुश्ती में गुरविद्र पहलवान माच्छरौली को बबलू पहलवान फारुख अखाड़ा तावडू ने हराकर शानदार जीत हासिल की। इस अवसर पर आयोजित मेले में हर वर्ष की भांति विशाल भंडारा भी हुआ।

इस मौके पर बाबा फतह नाथ महाराज, तारा गिरी पहाड़ी बाबा बिजेंद्र नाथ, अंतरराष्ट्रीय पहलवान कॉमनवेल्थ पदक विजेता परमजीत पहलवान, सरपंच प्रहलाद यादव, रामनिवास यादव खवासपुर, मनीष कुमार, समय सिंह पंच, कौच सुंदर शर्मा, सुंदर यादव, मास्टर रणसिंह, श्योदान, मैनपाल, धर्मपाल, मुकेश पंच आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी