माइक्रोटेक सोसायटी में जमीन धंसने का

बारिश में सेक्टर-86 स्थित माइक्रोटेक ग्रीनबर्ग सोसायटी में परिसर में खुले में पार्किंग की जमीन धंसने से दो कारें गड्ढे में समा गईं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:12 PM (IST)
माइक्रोटेक सोसायटी में 
जमीन धंसने का
माइक्रोटेक सोसायटी में जमीन धंसने का

संस, नया गुरुग्राम: बारिश में सेक्टर-86 स्थित माइक्रोटेक ग्रीनबर्ग सोसायटी में परिसर में खुले में पार्किंग की जमीन धंसने से दो कारें गड्ढे में समा गईं। यह टावर निर्माण से लेकर परिसर की नींव तैयार करने में किस कदर लापरवाही बरती गई इसका जीता जागता उदाहरण है। गौर करने वाली बात है कि टाइलों के नीचे की जमीन का बेस कैसे तैयार किया है कि कुछ घंटों की बारिश में 8 से 10 फुट तक जमीन का हिस्सा नीचे धंस गया और एक होंडा और एक स्विफ्ट कार उसमें समा गई। एक अन्य सोसायटी के निवासी अंजन देवेश्वर ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाया और लिखा है कि क्या गुरुग्राम पुलिस में बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज करने का दम है, टाउन प्लानिग के अधिकारियों में प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत है। या फिर इसी प्रकार उस दिन का इंतजार रहेगा कि जब किसी दुर्घटना में किसी निवासी की जान जाएगी तो नींद से उठेंगे।

chat bot
आपका साथी