सुपर-100 के पंजीकरण का आज अंतिम दिन

हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने सुपर-100 कार्यक्रम के तहत बैच 2021-23 के लिए विद्यार्थियों के आनलाइन रजिस्ट्रेशन का लिक एक बार फिर से खोल दिया है। रजिस्ट्रेशन लिक केवल दो दिन के लिए खोला गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:41 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:41 PM (IST)
सुपर-100 के पंजीकरण का आज अंतिम दिन
सुपर-100 के पंजीकरण का आज अंतिम दिन

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने सुपर-100 कार्यक्रम के तहत बैच 2021-23 के लिए विद्यार्थियों के आनलाइन रजिस्ट्रेशन का लिक एक बार फिर से खोल दिया है। रजिस्ट्रेशन लिक केवल दो दिन के लिए खोला गया है। यह आनलाइन रजिस्ट्रेशन-लिक 28 जुलाई बुधवार तक खुला रहेगा।

जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने राजकीय स्कूलों से दसवीं कक्षा पास की है तथा वर्तमान में राजकीय स्कूलों में 11वीं कक्षा में विज्ञान संकाय पढ़ रहे हैं, ऐसे विद्यार्थी ही बैच 2021-23 के लिए पात्र होंगे। उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता विद्यार्थी एनईईटी-2023 के लिए निर्धारित आयु नियमों के अनुसार ही अपना आवेदन करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की इस सराहनीय पहल के तहत सरकारी स्कूलों के वह विद्यार्थी, जिन्होंने दसवीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है वे अब बेहतर कोचिग व काउंसिलिग के माध्यम से नीट व आइआइटी-जेईई की परीक्षाओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को अवगत कराया जाएगा ताकि जिले से ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया जा सके। पहले यह लिक पांच जुलाई से दस जुलाई तक खोला गया था। उस समय रजिस्ट्रेशन करने से चूक गए पात्र विद्यार्थियों को एक और मौका देने के लिए रजिस्ट्रेशन लिक को फिर से दो दिन के लिए खोल दिया है। अब इच्छुक विद्यार्थी आनलाइन आवेदन के लिए 28 जुलाई की रात्रि 11.59 बजे तक द्धह्लह्लश्चह्य//www.द्धड्डह्म4ड्डठ्ठड्डह्यह्वश्चद्गह्म100.ष्श्रद्व/ह्मद्गद्दद्बह्यह्लह्मड्डह्लद्बश्रठ्ठ 2021/ लिक के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को अवगत कराया जाएगा ताकि जिले से ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया जा सके। पहले यह लिक पांच जुलाई से दस जुलाई तक खोला गया था। उस समय रजिस्ट्रेशन करने से चूक गए पात्र विद्यार्थियों को एक और मौका देने के लिए रजिस्ट्रेशन लिक को फिर से दो दिन के लिए खोल दिया है। अब इच्छुक विद्यार्थी आनलाइन आवेदन के लिए 28 जुलाई की रात्रि 11.59 बजे तक द्धह्लह्लश्चह्य//www.द्धड्डह्म4ड्डठ्ठड्डह्यह्वश्चद्गह्म100.ष्श्रद्व/ह्मद्गद्दद्बह्यह्लह्मड्डह्लद्बश्रठ्ठ 2021/ लिक के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी