विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

सेक्टर-14 स्थित आकाश इंस्टीट्यूट में छात्रों को परीक्षा में बेहतर उपलब्धि करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के निदेशक मनीष सहरावत ने छात्रों की सफलता का श्रेय उनके अभिभावकों को दिया। आकाश इंस्टीट्यूट में एनईईटी की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 07:57 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 09:33 PM (IST)
विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : सेक्टर-14 स्थित आकाश इंस्टीट्यूट में छात्रों को परीक्षा में बेहतर उपलब्धि करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के निदेशक मनीष सहरावत ने छात्रों की सफलता का श्रेय उनके अभिभावकों को दिया। आकाश इंस्टीट्यूट में एनईईटी की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए इंस्टीट्यूट के निदेशक मनीष सहरावत ने कहा कि छात्रों को स्कूल व संस्थान में गुरु शिक्षा देता है। स्कूल में आने से पहले अभिभावक ही उसका असली गुरु होता है। उसके अभिभावक से उन्हें जो संस्कार मिलते हैं उसी के आधार पर वह आगे बढ़ते हैं। कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी अपने बच्चों की परीक्षा की तैयारी के अनुभव को भी साझा किया। इस कार्यक्रम में नए छात्रों को आइआइटी की परीक्षा में सफल होने के लिए टिप्स दिए गए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी