विद्यार्थियों को वितरित किया स्टेशनरी का सामान

राजकीय माडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय बजघेड़ा में साक्षी संस्था द्वारा संचालित सेंटर में पढ़ रहे आउट आफ स्कूल बचों के साथ संस्था व जीएसके फार्मासुटिक्ल कंपनी ने आरेंज डे मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Nov 2021 05:33 PM (IST) Updated:Sat, 06 Nov 2021 05:33 PM (IST)
विद्यार्थियों को वितरित किया स्टेशनरी का सामान
विद्यार्थियों को वितरित किया स्टेशनरी का सामान

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : राजकीय माडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय बजघेड़ा में साक्षी संस्था द्वारा संचालित सेंटर में पढ़ रहे आउट आफ स्कूल बच्चों के साथ संस्था व जीएसके फार्मासुटिक्ल कंपनी ने 'आरेंज डे' मनाया। स्कूल के मौलिक मुख्याध्यापक राष्ट्रीय शिक्षक अवार्डी मनोज कुमार लाकड़ा ने बताया कि साक्षी संस्था किसी कारणवश शिक्षा से वंचित रहे बच्चों की खोज करना व खेल खेल में शिक्षा प्रदान कर बेहतर कार्य कर रही है। आरेंज डे कार्यक्रम में साक्षी संस्था के निदेशक जुबेर खान, को-आर्डिनेटर प्रिया व जीएसके फार्मासुटिक्ल कंपनी की समस्त टीम 'आरेंज ड्रेस' कोड में विद्यालय में आकर बच्चों के लिए मिठाई, स्टेशनरी का सामान समेत पढ़ाई के लिए आवश्यक अन्य चीजें वितरित की। इस मौके पर स्कूल शिक्षक कुसुमलता, सुदेश तहलान, डेजी शर्मा, निशा, कविता, अनीता और आरती समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी