खेल: अमित के गुरु अनिल ने किया द्रोणाचार्य अवार्ड का दावा

जकार्ता अमित पंघाल जकार्ता अमित पंघालजकार्ता अमित पंघाल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 04:46 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 04:46 PM (IST)
खेल: अमित के गुरु अनिल ने किया द्रोणाचार्य अवार्ड का दावा
खेल: अमित के गुरु अनिल ने किया द्रोणाचार्य अवार्ड का दावा

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले मुक्केबाज अमित पंघाल के प्रशिक्षक अनिल धनखड़ ने द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए आवेदन किया है। गुरु-शिष्य ने राष्ट्रपति अवार्ड के लिए आवेदन किया है। अमित ने अर्जुन अवॉर्ड और अनिल धनखड़ ने द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए आवेदन किया है।

अनिल ने कहा कि 12 सितंबर तक आवेदन करने की अंतिम तारीख थी और अवॉर्ड के लिए आवेदन किए गए हैं। हालांकि गुरु-शिष्य के अवॉर्ड का फैसला कमेटी को करना है, लेकिन अवॉर्ड के लिए दोनों का दावा मजबूत माना जा रहा है। अगले सप्ताह तक नाम तय होने की उम्मीद है। दरअसल खिलाड़ियों को हर वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस पर 29 अगस्त को अवार्ड दिए जाते हैं, लेकिन इस बार सरकार ने एशियाई खेलों के कारण तारीख में बदलाव किया था, ताकि एशियाई खेलों में पदक विजेता और प्रशिक्षक भी अवॉर्ड के लिए अपना आवेदन कर सकें।

chat bot
आपका साथी