राजकीय माडल संस्कृति स्कूल बेसबाल टीम बनी विजेता

सुशांत लोक स्थित राजकीय माडल संस्कृति स्कूल में खेली गई जिलास्तरीय स्कूली बेसबाल और साफ्टबाल प्रतियोगिता में जिले भर की टीमों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Nov 2021 05:10 PM (IST) Updated:Sun, 14 Nov 2021 10:42 PM (IST)
राजकीय माडल संस्कृति स्कूल बेसबाल टीम बनी विजेता
राजकीय माडल संस्कृति स्कूल बेसबाल टीम बनी विजेता

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: सुशांत लोक स्थित राजकीय माडल संस्कृति स्कूल में खेली गई जिलास्तरीय स्कूली बेसबाल और साफ्टबाल प्रतियोगिता में जिले भर की टीमों ने भाग लिया। इसमें अंडर-19 लड़कों की बेसबाल प्रतियोगिता में माडल संस्कृति स्कूल सुशांत लोक प्रथम स्थान पर और गांव चकरपुर सरकारी स्कूल टीम द्वितीय स्थान पर रही। अंडर-14 में पाथवेज स्कूल टीम प्रथम और माडल संस्कृति स्कूल सुशांत लोक टीम द्वितीय रही।

लड़कियों के अंडर-19 वर्ग में राजकीय माडल संस्कृति स्कूल सुशांत लोक टीम प्रथम और देव समाज स्कूल टीम द्वितीय स्थान पर रही। अंडर-17 में सरकारी स्कूल गांव चकरपुर प्रथम और माडल संस्कृति स्कूल सुशांत लोक टीम द्वितीय रही। अंडर-14 में माडल संस्कृति स्कूल सुशांत लोक टीम प्रथम रही। इस वर्ग में अन्य टीम नहीं आने के कारण सुशांत लोक स्कूल टीम को विजेता घोषित किया गया।

वहीं साफ्टबाल लड़कों के अंडर-19 वर्ग में राजकीय माडल संस्कृति स्कूल सुशांत लोक प्रथम और गांव चकरपुर सरकारी स्कूल टीम द्वितीय रही। अंडर-17 व अंडर-14 में माडल संस्कृति स्कूल सुशांत लोक टीम प्रथम रही। इस वर्ग में अन्य कोई टीम नहीं आई।

लड़कियों के अंडर-19 वर्ग में राजकीय माडल संस्कृति स्कूल सुशांत लोक टीम प्रथम, अंडर-17 में सरकारी स्कूल गांव चकरपुर टीम प्रथम और माडल संस्कृति स्कूल सुशांत लोक टीम द्वितीय रही। अंडर-14 में माडल संस्कृति स्कूल सुशांत लोक टीम प्रथम रही। इस मौके पर प्रिसिपल आशा मिगलानी और शिक्षक सुमन छिकारा, कर्नल दहिया, संदीप जाखड़, सविता, संदीप, जितेंद्र यादव, महावीर यादव भी उपस्थित थे।

निजी स्कूल का पुस्तकालय आमजन के लिए खुला

जासं, मानेसर: सेक्टर 76 स्थित वेगा इंटरनेशनल स्कूल के पुस्तकालय में अब आम लोग भी पढ़ सकेंगे। स्कूल की तरफ से आम लोगों के लिए यह सुविधा शुरू कर दी गई है। रविवार को गुरुग्राम सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष सुंदरलाल यादव ने इस पुस्तकालय का शुभारंभ किया। स्कूल के निदेशक डेनियल करी ने कहा कि इस पुस्तकालय में आसपास के छात्र पढ़ाई कर सकेंगे। गुरुग्राम सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष सुंदरलाल यादव ने कहा कि प्रतिभागी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को पढ़ाई के लिए पुस्तकों की कमी के कारण काफी दिक्कत होती थी। इसको देखते हुए स्कूल प्रबंधन की तरफ से यह अच्छी शुरुआत की गई है। इससे छात्रों को काफी फायदा हो जाएगा। प्रतिभागी परीक्षा की तैयारी करने के साथ सभी प्रकार के छात्र यहां अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। यह पुस्तकालय सोमवार से चालू किया जाएगा। सोमवार से शुक्रवार तक सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान सुमित सुधाकर, करुणा आनंद ढींगरा, श्वेता बख्शी, ममता यादव, अशोक कुमार मलिक, पूर्ण सिंह, अमरेश मिश्रा समेत काफी लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी