नार्थ जोन एथलेटिक प्रतियोगिता में 149 एथलीटों का दल लेगा भाग

उत्तर प्रदेश के मेरठ में 20 से 22 मार्च तक खेली जाने वाली 32वीं नार्थ जोन एथलेटिक प्रतियोगिता के लिए हरियाणा खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 06:16 PM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 06:16 PM (IST)
नार्थ जोन एथलेटिक प्रतियोगिता में 
149 एथलीटों का दल लेगा भाग
नार्थ जोन एथलेटिक प्रतियोगिता में 149 एथलीटों का दल लेगा भाग

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: उत्तर प्रदेश के मेरठ में 20 से 22 मार्च तक खेली जाने वाली 32वीं नार्थ जोन एथलेटिक प्रतियोगिता के लिए हरियाणा खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है। हरियाणा एथलेटिक एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार मिटान ने कहा कि हरियाणा 81 लड़के और 68 लड़कियों समेत 149 एथलीट भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में अंडर 14, 16, 18, 20 आयु वर्ग में लड़के व लड़कियां भाग लेंगी। टीम के साथ सत्यवीर,अजय,अनु, राजू प्रशिक्षक व मैनेजर के तौर पर साथ जाएंगे। अंडर 20 प्रतिभागी

मोहित हिसार 100 मीटर दौड़, जतिन 100, 200 मीटर, उमेश कुमार 10 किलोमीटर, जतिन 110 मीटर बाधा दौड, पीयूष सिंह पंवार ऊंची कूद, रवि तंवर, संदीप भाला फेंक,हरदीप 200,400 मीटर दौड़, प्रसिद्ध 1500 मीटर, अंकित 5000 मीटर, अंकित मलिक 800, 1500 मीटर, नितिन ऊंची कूद, सन्नी, लक्ष्य पोलवाल्ट, गुरुग्राम के रितिक 800 मीटर, 5 किलोमीटर दौड़ में अमन, चेतन हैमर थ्रो, मोहित 10 किलोमीटर, जश्न सिंह 400 मीटर, भूपेंदर सिंह व हिमांशु लंबी कूद, रोहित कुमार ट्रिपल जंप, उज्जवल व वैभव डिस्कस थ्रो, विकास ट्रिपल जंप, हिमांशु हैमर थ्रो स्पर्धा में भाग लेंगे।

लड़कियों में सोनिया 100 मीटर दौड़, हेमा ट्रिपल जंप, अंजली गोला फेंक, अंशु 200 मीटर, मेघा 400 मीटर, मनीषा 100 मीटर बाधा दौड़, कीर्ति 200 मीटर व लंबी कूद, सीमा 400 मीटर, मधु 5000 मीटर, सविता 800,1500 मीटर दौड, वर्षा 1500, 3000 मीटर, सपना 5000 मीटर, खुशी ऊंची कूद ,कीर्ति गोला फेंक, गरिमा डिस्कस थ्रो, तनुजा डिस्कस थ्रो, हरिता भाला फेंक, स्वीटी गिल हैमर थ्रो और तनु ऊंची कूद, पूजा और ज्योति पोलवाल्ट में भाग ले रही हैं।

chat bot
आपका साथी