रवि, दीपक व नीरज का शानदार प्रदर्शन देख झूम उठा खेल जगत

टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय पहलवानों के शानदार प्रदर्शन से कुश्ती जगत खुशी में झूम उठा। बुधवार को कुश्ती व एथलीट के मुकाबले शुरू हुए तो भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:14 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:51 PM (IST)
रवि, दीपक व नीरज का शानदार प्रदर्शन देख झूम उठा खेल जगत
रवि, दीपक व नीरज का शानदार प्रदर्शन देख झूम उठा खेल जगत

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय पहलवानों के शानदार प्रदर्शन से कुश्ती जगत खुशी में झूम उठा। बुधवार को कुश्ती व एथलीट के मुकाबले शुरू हुए तो भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत की। खेल प्रेमी अपने खिलाड़ियों के मुकाबलों को देखने के लिए उत्साहित थे। जैसे ही 57 किग्रा कुश्ती में पहलवान रवि दहिया व दीपक पूनिया ने एक के बाद एक दो मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया तो खेल जगत में खुशी की लहर दौर गई।

अगले मुकाबले में सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर रवि दहिया ने फाइनल में स्थान बनाया और 86 किग्रा में दीपक पूनिया अब कांस्य पदक के लिए लड़ेंगे। पहलवान रवि ने एक के बाद एक तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में स्थान बनाया। रवि ने तीनों मुकाबलों में कुश्ती प्रेमियों का दिल जीत लिया। सेमीफाइनल में रवि ने पिछड़ने के बाद भी हार नहीं मानी और प्रतिद्वंद्वी पहलवान को चारों खाने चीत कर मुकाबला जीत लिया। वहीं, भाला फेंक स्पर्धा में भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शानदार आगाज कर फाइनल में स्थान बनाया। 86.65 मीटर दूरी पर भाला फेंक कर नीरज ने फाइनल में स्थान बनाया। भारतीय खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन से गुरुग्राम के खिलाड़ियों में उत्साह बना हुआ है। ताऊ देवीलाल स्टेडियम अखाड़े के पहलवानों ने रवि के फाइनल में पहुंचने पर खुशी मनाई और फाइनल के लिए शुभकामनाएं दीं।

कुश्ती प्रशिक्षक संजय ने कहा कि भारत का दीपक कांस्य पदक पक्का जीतेगा। यह पहलवान बेहतर लड़ रहा है। वहीं, रवि स्वर्ण पदक जीतने का दावेदार है। फाइनल में वह अपने प्रतिद्वंद्वी पर कोई रहम नहीं करेगा। यहां पर पहलवानों ने बृहस्पतिवार को होने वाले मुकाबले में अन्य भारतीय पहलवानों को शुभकामनाएं दीं।

chat bot
आपका साथी