सौ मीटर दौड़ में रितिक और देविका रहे प्रथम

ब्लाक स्तरीय स्कूली खेलों में एथलीट के मुकाबले ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेले गए। अलग-अलग खेल स्पर्धाओं में लड़के व लड़कियों के मुकाबले हुए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Nov 2021 04:31 PM (IST) Updated:Wed, 10 Nov 2021 04:31 PM (IST)
सौ मीटर दौड़ में रितिक और देविका रहे प्रथम
सौ मीटर दौड़ में रितिक और देविका रहे प्रथम

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: ब्लाक स्तरीय स्कूली खेलों में एथलीट के मुकाबले ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेले गए। अलग-अलग खेल स्पर्धाओं में लड़के व लड़कियों के मुकाबले हुए। शिक्षा विभाग के जिला खेल अधिकारी जगदीश अहलावत ने बताया कि अंडर-19 में 100 मीटर दौड़ में रितिक, सचिन, तरुण क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। 200 मीटर दौड़ में आजाद सिंह, रितिक, गौरव, 400 मीटर दौड़ में मोहित, आजाद सिंह, गौरव, 800 मीटर दौड़ में मोहित, करन, मोहम्मद साहिल, 1500 मीटर दौड़ में कुणाल, नितेश, हिमांशु क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। तीन हजार मीटर दौड़ में हिमांशु प्रथम रहा।

लड़कियों के वर्ग में 100 मीटर दौड़ में देविका धर, रिया, हरीदयांशी, 200 मीटर दौड़ में देविका धर, उदिती, नाव्या, 400 मीटर दौड़ में उदिती, सोनाली, नेहा, 800 मीटर दौड़ में सोनाली, प्रीयंका, रियांशा, पांच हजार मीटर दौड़ में दिक्षा, कोमल, रुपाली क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रही।

अंडर-17 में लड़कियों के वर्ग में 100 मीटर दौड़ में देविका, अनुवा, वासवी, 200 मीटर दौड़ में सुमन, देविका, विदुशी, 400 मीटर दौड़ में भव्या, रिया, काजल, 800 मीटर दौड़ में टीनु, हिरल, सानिमा, 1500 शिवांगी, सिमरन, तीन हजार मीटर दौड़ में शिवांगी, सिमरन, माहिरा और 100 मीटर बाधा दौड़ में सामरिया, अनुजा प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहीं।

अंडर-17 लड़कों के वर्ग में लांग जंप स्पर्धा में शिवम, भरत, मोहद अधीर, हाई जंप स्पर्धा में मोहद अधीर, शिवा कुमार और शाटपुट स्पर्धा में आयुष, अरुण, डिस्कस थ्रो स्पर्धा में आयुष खंडेलवाल, आयुष शर्मा, हिमांशु, भाला फेंक स्पर्धा में कुशाल, पीपू प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।

अंडर-19 लड़कों के वर्ग में 400 मीटर बाधा दौड़ में अरुण, जतिन, लांग जंप जरुण, मोहम्मद, शाटपुट में कृष्णा, देव, प्रीयंका, डिस्कस थ्रो में आर्यन, रोशन, पवन, भाला फेंक में आर्यन, रोशन प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-17 में ट्रिपल जंप स्पर्धा में सुमन, निशा क्रमश: प्रथम, द्वितीय रहीं।

chat bot
आपका साथी