खेल : नए हाकी एस्ट्रोटर्फ की मांग को लेकर हाकी संघर्ष समिति ने विधायक को दिया ज्ञापन

बृहस्पतिवार को हाकी संघर्ष समिति गुरुग्राम ने नेहरू स्टेडियम में खराब हो चुके हाकी एस्ट्रोटर्फ नया लगवाने के लिए विधायक सुधीर सिगला को ज्ञापन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:42 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:42 PM (IST)
खेल : नए हाकी एस्ट्रोटर्फ की मांग को लेकर हाकी संघर्ष समिति ने विधायक को दिया ज्ञापन
खेल : नए हाकी एस्ट्रोटर्फ की मांग को लेकर हाकी संघर्ष समिति ने विधायक को दिया ज्ञापन

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: बृहस्पतिवार को हाकी संघर्ष समिति गुरुग्राम ने नेहरू स्टेडियम में खराब हो चुके हाकी एस्ट्रोटर्फ नया लगवाने के लिए विधायक सुधीर सिगला को ज्ञापन दिया। समिति संयोजक व पूर्व हाकी खिलाड़ी फूल कुमार ने कहा कि नेहरू स्टेडियम में वर्ष 2003 में प्रदेश का पहला हाकी एस्ट्रोटर्फ लगाया था, जिस पर प्रदेश के अनेक खिलाड़ी खेल कर भारतीय टीम के लिए खेले हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी हाकी एस्ट्रोटर्फ 8-9 वर्ष तक खेलने लायक रहता है लेकिन आज 17 वर्ष बाद भी खिलाड़ी खराब हाकी एस्ट्रोटर्फ पर खेलने को मजबूर हैं।

फूल कुमार ने विधायक सिगला को मुख्यमंत्री की घोषणा याद दिलाते हुए कहा कि 14 दिसंबर 2019 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल नेहरू स्टेडियम के दौरे पर आए थे और हाकी खिलाड़ियों की मांग पर नया हाकी एस्ट्रोटर्फ लगवाने की घोषणा की थी लेकिन अभीतक कोई काम शुरू नहीं हुआ। इस मौके पर हाकी प्रशिक्षक अशोक कुमार व पूर्व हाकी खिलाड़ी रोशनी देवी, निर्मल डागर, राजेश कुमार सैनी, हेमंत कुमार, राजकुमार गुप्ता, सुनील गुप्ता, रोहतास, विरेंद्र यादव, राकेश यादव,टीपी शर्मा, होशियार सिंह सैनी, नरसिंह यादव, सुधीर शार्म, बीएस यादव, हरीश मल्होत्रा, संजय सैनी, नरेश, भोलू राम, हरेंद्र, कृष्ण गोपाल शर्मा, चिराग,दीपक, सागर सैनी, सावन, अक्षय, दिनेश व अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे। सरकार खेलों व सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। अगर कोरोना महामारी का दौर ना आता, तो नया एस्ट्रोटर्फ लगने का काम शुरू हो चुका होता। मैं हाकी परिवार को आश्वस्त करता हूं कि एस्ट्रोटर्फ जल्द नया लगवाया जाएगा। नया टर्फ लगवाने की प्रक्रिया पर बहुत काम हो चुका है और खिलाड़ियों को सुविधा दिलाना ही मेरी प्राथमिकता है।

सुधीर सिगला, विधायक गुरुग्राम

chat bot
आपका साथी