थाईलैंड के गोल्फर ने बनाई बढ़त

मानेसर स्थित क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब में चल रहे पैनासोनिक इंडिया ओपन-2019 गोल्फ टूर्नामेंट के पहले राउंड में शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में थाईलैंड के गोल्फर ठिपर बुरानातनयरत ने शानदार प्रदर्शन किया और 64 का स्कोर के साथ बढ़त बनाई। वहीं भारत के डैनी मसरीन व ऑस्ट्रेलिया के टेरी पिलकदारिस और म्यांमार के ये हटत आंग 66-66 के स्कोर पर खेलने के साथ खिताब की दौड़ में कड़ी टक्कर दे रहे हैं। भारत के अर्जुन व शिव कुमार और एम धर्मा 67-67 के स्कोर पर मुकाबले में बने हुए हैं। अभी दो दिन के मुकाबले बचे हुए हैं और उलटफेर होंगे। 4 लाख डॉलर इनामी टूर्नामेंट में भारत समेत 17 देशों के 126 गोल्फर खेल रहे हैं। 17 नवंबर तक मुकाबले खेले जाने है। टूर्नामेंट में खिताब जी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 07:52 PM (IST)
थाईलैंड के गोल्फर ने बनाई बढ़त
थाईलैंड के गोल्फर ने बनाई बढ़त

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: मानेसर स्थित क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब में चल रहे पैनासोनिक इंडिया ओपन-2019 गोल्फ टूर्नामेंट के पहले राउंड में शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में थाईलैंड के गोल्फर ठिपर बुरानातनयरत ने शानदार प्रदर्शन किया और 64 के स्कोर के साथ बढ़त बनाई। वहीं भारत के डैनी मसरीन व ऑस्ट्रेलिया के टेरी पिलकदारिस और म्यांमार के ये हटत आंग 66-66 के स्कोर पर खेलने के साथ खिताब की दौड़ में कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

भारत के अर्जुन व शिव कुमार और एम धर्मा 67-67 के स्कोर पर मुकाबले में बने हुए हैं। अभी दो दिन के मुकाबले बचे हुए हैं और उलटफेर होंगे। 4 लाख डॉलर इनामी टूर्नामेंट में भारत समेत 17 देशों के 126 गोल्फर खेल रहे हैं। 17 नवंबर तक मुकाबले खेले जाने है। टूर्नामेंट में खिताब जीतने वाले गोल्फर को ट्रॉफी के साथ 72 हजार डॉलर इनाम राशि मिलेगी।

chat bot
आपका साथी