महिलाओं ने मैराथन में भाग लेने के लिए लगाई दौड़

आठ मार्च होने वाली महिला मैराथन की तैयारी को लेकर शनिवार को मानेसर बादशाहपुर सेक्टर 50 राजेंद्र पार्क पुलिस थाना इलाके में ट्रायल दौड़ कराई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 04:46 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 04:46 PM (IST)
महिलाओं ने मैराथन में भाग लेने के लिए लगाई दौड़
महिलाओं ने मैराथन में भाग लेने के लिए लगाई दौड़

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम :

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुरुग्राम साइबर हब में आयोजित होने वाली महिला मैराथन की तैयारी को लेकर शनिवार को ट्रायल दौड़ हुई। मानेसर, बादशाहपुर, सेक्टर 50, राजेंद्र पार्क पुलिस थाना इलाके में हुई दौड़ में काफी संख्या में महिलाओं और स्कूली छात्राओं ने हिस्सा लिया।

बता दें कि पुलिस उपायुक्त (मानेसर) दीपक सहारण ने सभी थानों के प्रभारियों की जिम्मेदारी तय की है। अब 23 फरवरी को सेक्टर 17-18 व 53 के अलावा 24 फरवरी को सदर सोहना, उद्योग विहार, 25 फरवरी को सेक्टर 29, सिविल लाइन मे ट्रायल दौड़ हो। इसी तरह से 26 फरवरी को सुशांत लोक, सेक्टर 5 व 27 फरवरी को शहर व सेक्टर 10 और 28 फरवरी को खेड़कीदौला, शिवाजी नगर, 29 फरवरी को डीएलएफ फेज वन, सेक्टर 9 ए के अलावा एक मार्च को भोंडसी में दौड़ होगी। सेक्टर 56 व 2 मार्च को आएमटी मानेसर, डीउलएफ फेस टू, 3 मार्च को डीएलएफ फेस थ्री, पालम विहार, 4 मार्च को सेक्टर 40 व 65 में ट्रायल-दौड़ होनी है। मैराथन में भाग लेने वाली प्रतिभागी प्रैक्टिस करना चाहती है वह तय किए गए स्थानों पर आयोजित दौड़ की हिस्सा बन सकती है। यहां करे रजिस्ट्रेशन

दौड़ में भाग लेने के लिए वेबसाइट www.द्दह्वह्मह्वद्दह्मड्डद्व द्वड्डह्मड्डह्लद्धश्रठ्ठ.द्बठ्ठ पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसमें 5 मार्च शाम तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। दौड़ में 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 21 किलोमीटर व 42.2 किलोमीटर के मुकाबले शामिल होंगे। दौड़ में 13 वर्ष से अधिक आयु की लड़कियां व महिलाएं भाग ले सकती हैं।

chat bot
आपका साथी