महिला मैराथन के लिए होगा ट्रायल दौड़ का आयोजन

आठ मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुरुग्राम साइबर हब में आयोजित महिला मैराथन की तैयारी को लेकर गुरुग्राम पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकील ने पुलिस थाना प्रबंधक की जिम्मेदारी तय की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 06:59 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 08:31 PM (IST)
महिला मैराथन के लिए होगा ट्रायल दौड़ का आयोजन
महिला मैराथन के लिए होगा ट्रायल दौड़ का आयोजन

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर साइबर हब में होने वाली महिला मैराथन की तैयारी को लेकर पुलिस उपायुक्त (मानेसर) दीपक सहारण ने सभी थानों के प्रभारियों की जिम्मेदारी तय की है। उनसे कहा गया है कि वह मैराथन के लिए अपने-अपने इलाके में महिलाओं को जागरूक करने के साथ ही ट्रायल के लिए दौड़ का आयोजन कराएं। पुलिस थानों के साथ खेल विभाग के प्रशिक्षक व शिक्षा विभाग के पीटीआइ-डीपी की ड्यूटी लगाई है।

पुलिस उपायुक्त ने कहा है कि 22 फरवरी को मानेसर, बादशाहपुर, सेक्टर 50 पुलिस थाना इलाके में ट्रायल दौड़ कराई जाएगी। 23 फरवरी को सेक्टर 17-18 व 53 के अलावा 24 फरवरी को सदर सोहना, उद्योग विहार, 25 फरवरी को सेक्टर 29, सिविल लाइन, बजघेड़ा, 26 फरवरी को सुशांतलोक, सेक्टर 5 व 27 फरवरी को शहर व सेक्टर 10 और 28 फरवरी को खेड़कीदौला, शिवाजी नगर, 29 फरवरी को डीएलएफ फेज वन, सेक्टर 9 ए के अलावा एक मार्च को भोंडसी, सेक्टर 56 व 2 मार्च को आएमटी मानेसर, डीएलएफ फेस टू, 3 मार्च को डीएलएफ फेस थ्री, पालम विहार, 4 मार्च को सेक्टर 40 व 65 में ट्रायल-दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

-

दौड़ में भाग लेने के लिए वेबसाइट www.द्दह्वह्मह्वद्दह्मड्डद्व द्वड्डह्मड्डह्लद्धश्रठ्ठ.द्बठ्ठ पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। प्रतिभागी 5 मार्च शाम तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। दौड़ में 5, 10, 21 व 42.2 किलोमीटर के मुकाबले होंगे। दौड़ में 13 वर्ष से अधिक आयु की लड़कियां व महिलाएं भाग ले सकती हैं। दो दिन में 1500 महिलाएं अलग अलग आयु वर्ग और स्पर्धा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुकी है।

इनाम राशि :

- 42.2 किलोमीटर में प्रथम को 2 लाख रुपये, द्वितीय को एक लाख रुपये और तृतीय को 50 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा।

- 21 किलोमीटर में प्रथम को 1 लाख, द्वितीय को 75 हजार और तृतीय 50 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा।

- 10 किलोमीटर में प्रथम को 75 हजार, द्वितीय को 50, तृतीय को 30 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी