खेल: मुक्केबाज कृष्ण ने जीता स्वर्ण पदक

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : इलाहबाद यूपी में खेली गई 61 वीं राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गुरुग्राम के कृष्ण ठाकरान ने स्वर्ण पदक जीता। 49 किग्रा वर्ग में भाग ले रहे कृष्ण ने फाइनल में दादर नगर हवेली के मुक्केबाज को हराकर स्वर्ण पदक जीता। प्रशिक्षक विजय गौड ने बताया कि 13 से 17 नवंबर तक खेली गई प्रतियोगिता में देशभर के मुक्केबाज भाग ले रहे थे और उनके बीच कृष्ण ने पदक हासिल किया। कृष्ण ने अपने सभी मुकाबले अच्छे अंतर से जीते हैं और प्रदेश का नाम रोशन किया। जिला के उभरते हुए मुक्केबाज ने राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर जिला का नाम रोशन किया था जिस के चलते उसे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिला। --------- अनिल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 04:21 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 07:19 PM (IST)
खेल: मुक्केबाज कृष्ण ने जीता स्वर्ण पदक
खेल: मुक्केबाज कृष्ण ने जीता स्वर्ण पदक

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: इलाहाबाद में खेली गई 61वीं राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गुरुग्राम के कृष्ण ठाकरान ने स्वर्ण पदक जीता। 49 किग्रा वर्ग में भाग ले रहे कृष्ण ने फाइनल में दादर नगर हवेली के मुक्केबाज को हराकर स्वर्ण पदक जीता। प्रशिक्षक विजय गौड़ ने बताया कि 13 से 17 नवंबर तक खेली गई प्रतियोगिता में देशभर के मुक्केबाज भाग ले रहे थे और उनके बीच कृष्ण ने पदक हासिल किया। कृष्ण ने अपने सभी मुकाबले अच्छे अंतर से जीते हैं और प्रदेश का नाम रोशन किया। जिले के उभरते हुए मुक्केबाज ने राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया था, जिसके चलते उसे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिला।

chat bot
आपका साथी