टोक्यो ओलंपिक में अमित पंघाल के पदक जीतने पर होगी खुशी: अनिल

शहर के नेहरू स्टेडियम मुक्केबाजी रिग में खेलने वाले मुक्केबाज अमित पंघाल आज विश्व रैंकिग में नंबर वन पर पहुंचा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 06:14 PM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 06:14 PM (IST)
टोक्यो ओलंपिक में अमित पंघाल के पदक जीतने पर होगी खुशी: अनिल
टोक्यो ओलंपिक में अमित पंघाल के पदक जीतने पर होगी खुशी: अनिल

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: शहर के नेहरू स्टेडियम मुक्केबाजी रिग में खेलने वाले मुक्केबाज अमित पंघाल विश्व रैंकिग में नंबर वन पर पहुंच गए। शहर के मुक्केबाजों को अपने हीरो की बड़ी कामयाबी पर खुशी है। विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल (52 किग्रा) को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) ने अगले महीने होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर से पहले नंबर एक रैंकिग दी है। इस पर पंघाल के प्रशिक्षक अनिल धनखड़ खुश हैं। उनका कहना है कि उनकी सबसे बड़ी खुशी तो तब होगी, जब अमित देश के लिए टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतेंगे।

2018 कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में स्वर्ण जीतने वाले पंघाल के प्रशिक्षक अनिल धनखड़ ने कहा कि शिष्य रैंकिग नंबर वन हासिल करता है, तो हर प्रशिक्षक को बहुत खुशी मिलती है। जब उन्हें पता चला कि अमित को रैंकिग वन मिली है, तो बहुत खुशी हुई। उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबलों से पहले रैंकिग मिलना फायदा करेगा। इसी वर्ष जापान टोक्यो में ओलंपिक खेले जाने हैं और अमित के पदक जीतने के मजबूत दावेदार हैं।

chat bot
आपका साथी