चुनाव की तैयारी: मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम

दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में बने मतदान केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 04:59 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 04:59 PM (IST)
चुनाव की तैयारी: मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम
चुनाव की तैयारी: मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम

जासं, गुरुग्राम: दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में बने मतदान केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए हैं। जिला प्रशासन की ओर से ऐसे मतदाताओं से अपील की गई है कि वह वोट डालने बूथ तक जरूर आएं। यहां उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा हेल्पलाइन नंबर-0124-320468, 7703964198, 7206070606 की शुरुआत की गई है। इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने पर दिव्यांग मतदाता व्हीलचेयर, वालंटियर या घर से लाने व ले जाने जैसी सुविधा प्राप्त कर सकता है।

जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने कहा कि हर एक वोट जरूरी है। इसलिए लोग अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस त्योहार में हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि वह सोमवार को मतदान केंद्र तक जरूर पहुंचे। मतदाता अपने बूथ संबंधी जानकारी को प्राप्त करने को लेकर टोल फ्री नंबर-1950 पर भी संपर्क कर सकता है।

chat bot
आपका साथी